
एमपी में मानसून तय तारीख से पहले एंट्री ले सकता है।
देशभर के लोग मानसून(Monsoon) का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में भारता के लोगों के बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक, मानसून ने अंडमान-निकोबार में 19 मई को ही एंट्री ले ली है। इसके केरल 31 मई तक पहुंचने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी और तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। ऐसे में मौसम का मिजाज कभी ठंडा रहता है तो कभी गर्म रहता है। एमपी में अब मानसून 16 जून को एंट्री ले सकता है। IMD के मुताबिक, एमपी में 16 जून से लेकर 21 जून मानसून प्रवेश कर जाएगा। ऐसे में अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। क्योंकि पहले मौसम विभाग ने 18 जून को मानसून आने के संभावना जताई थी, लेकिन अब 16 जून को ही मानसून मध्यप्रदेश में एंट्री ले लेगा। आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल, इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है।
इस साल ला नीना के एक्टिव होने के कारण फिछले साल से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि पिछले साल अल नीनो एक्टिव था। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पिछले साल अल नीनो एक्टिव था जिसने मानसून के सिस्टम को कमजोर किया था, लेकिन इस बार अल नीनो खत्म हो चुका है और ला नीना एक्टिव है। इसके एक्टिव होने के कारण देश में अच्छी बारिश देखने मिल सकती है।
Updated on:
28 Oct 2024 06:41 pm
Published on:
19 May 2024 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
