31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Morbi cable bridge accident : केबल ब्रिज टूटने से 140 लोगों की मौत, जानिये घटना पर क्या बोले एमपी के गृहमंत्री

केबल ब्रिज टूटने के कारण ब्रिज से आवाजाही कर रहे सैंकड़ों लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गई है, अभी तक करीब 140 लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं.

2 min read
Google source verification
Morbi cable bridge accident : केबल ब्रिज टूटने से 140 लोगों की मौत, जानिये घटना पर क्या बोले एमपी के गृहमंत्री

Morbi cable bridge accident : केबल ब्रिज टूटने से 140 लोगों की मौत, जानिये घटना पर क्या बोले एमपी के गृहमंत्री

भोपाल. केबल ब्रिज टूटने के कारण ब्रिज से आवाजाही कर रहे सैंकड़ों लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गई है, अभी तक करीब 140 लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं, इस घटना पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दु:ख व्यक्त किया है। इस दिल दहला देने वाले हादसे की जिसने भी खबर सुनी वह दु:ख व्यक्त कर रहा है, क्योंकि एक साथ इतने लोगों की मौत होना हर किसी को दु:खी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार गुजरात के मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक रविवार को अचानक टूट जाने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है, जिस समय हादसा हुआ उस समय ब्रिज पर हजारों लोग थे, बताया जा रहा है कि ये ब्रिज पहले से मरम्मत की आवश्यकता होने के कारण लंबे समय से बंद कर रखा था, हालही करीब 5 दिन पहले इस ब्रिज को चालु किया था और ये हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि संबंधित कंपनी ने इस ब्रिज को चालू करवाने से पहले फिटनेस सार्टिफिकेट भी नहीं लिया, यहां करीब 7 माह से ओरेवा कंपनी द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा था, इस ब्रिज को दीपावली के दो दिन बाद यानी 26 अक्टूबर को खोल दिया था, जैसे ही ब्रिज खोला इससे आवाजाही शुरू हो गई थी।

हादसे पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

हादसे से जुड़ी अहम बातें
-रविवार को मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा।
-हादसे में अभी तक करीब 140 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है।
-बताया जा रहा है कि 7 माह से ब्रिज मेंटेनेंस के कारण बंद था।
-5 दिन पहले ही 26 अक्टूबर को चालु किया था ब्रिज।
-फिटनेस सार्टिफिकेट लिए बगैर चालु कर दिया था ब्रिज।
-100 साल पुराना है ये केबल ब्रिज।
-11 अगस्त 1979 को भी भारी बारिश के कारण टूट गया था।
-उस समय सैंकड़ों मकान और इमारतें हो गई थी ध्वस्त।
-43 साल पहले हुई थी करीब 3 हजार पशुओं की मौत।
-अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
-राहत बचाव कार्य में जुटे हैं 200 से अधिक लोग।

यह भी पढ़ें : यहां रोज बंटते हैं 10 करोड़ रुपए, लेकिन सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से कई लोगों के असमय निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।