भोपालPublished: Jun 25, 2022 03:09:25 pm
Hitendra Sharma
4 साल में करीब 100 बाल विवाह , चाइल्डलाइन ने 2019 से लेकर जून 2022 तक के बीच करीब 96 बालविवाहों को रुकवाया
हर्ष दूबे
भोपाल. बाल विवाह पर रोक संबंधी कानूनी भले ही बन गया हो, लेकिन बालविवाह के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही। भोपाल में पिछले 4 साल में बाल विवाह से जुड़े करीब 100 मामले देखने को मिले, जिन्हें आरम्भ चाइल्डलाइन और प्रशासन की सहायता से रोका जा सका है। इनमें वे परिवार भी शामिल हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस कारण मजबूरन उन्हें नाबालिग बच्चियों की शादी अधेड़ उम्र के पुरूषों से करानी पड़ती है।