
अब केस बढ़ रहे हैं
भोपाल. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखा जाए तो हर दिन एक-दो एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा नए केस इंदौर, भोपाल और जबलपुर में मिल रहे हैं। पिछले 10 दिनों से भोपाल, इंदौर में रोज 6-8 नए मरीज मिल रहे हैं, जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 15-18 पर है। कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका को लेकर सरकार ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट कर दिया है।
हालांकि आम जनता अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। पिछले साल भी कोरोना की दूसरी लहर अक्टूबर-नवंबर से आना शुरू हुई थी। इस साल भी अब केस बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे की आहट के साथ सरकार ने निपटने की तैयारियों को लेकर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत भोपाल-इंदौर सहित प्रमुख शहरों में फिर से संस्थागत आइसोलेशन शुरू करना तय किया गया है।
अब इस दायरे को और आगे बढ़ाकर बड़े क्वारंटीन सेंटर भी शुरू करने की तैयारी हो गई है। यदि तीसरी लहर आती है तो इन सेंटरों को भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर जरूरत का आकलन करके आइसोलेशन और क्वारंटीन सेंटर पर निर्णय लिया जाए।
केस की रफ्तार पर रख रहे नजर
प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस को लेकर फिर से विशेष मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन सुबह और शाम इसके अपडेट जिलों से लेना शुरू किए हैं। पिछले एक महीने में केस में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए अब टेस्ट और उसके नतीजों पर खास तौर पर निगाह रखी जा रही है। यदि केस की रफ्तार बढ़ती है, तो उसी हिसाब से पाबंदियों को भी लागू किया जाएगा।
कोरोना छोटे जिलों की ओर
कोरोना संक्रमण छोटे जिलों की ओर बढऩे लगा है। अनूपपुर, उमरिया, होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा मेंं धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। हर दूसरे-तीसरे दिन एक-दो नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती दौर में भी इसी तरह संक्रमण बड़े शहरों से छोटे जिलों तक पहुंचा था। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस 155 के आसपास हैं। एक दिसंबर तक आंकड़ा 125 पर हुआ करता था। बीते आठ दिन में ही एक्टिव केस तेजी से बढ़े हैं।
Published on:
13 Dec 2021 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
