
शहर के अधिकांश रैन बसेरा में नहीं सिर छिपाने की जगह
भोपाल. पड़ताल में पता चला कि शहर के 17 रैन बसेरा में से सात बंद हालात में है। शहर का सबसे बड़ा यादगार शहाजहांनी पार्क के रेन बसेरा में पीछे के हिस्से में पानी टपकने से दिक्कतें बनी हुई है। जिम्मेदारों का कहना है कि तीन साल से इसके मेंटेनेंस के लिए केंद्र से ग्रांट नहीं मिली है। सुधार को लेकर प्रस्ताव बनाकर दिया है। जल्द ही सिविल वर्क शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि बारिश में अधिकांश रैन बसेरा में मेंटेनेंस का काम नहीं होने के चलते उनमें पंलग व बिस्तर बिछाने के लिए जगह ही नहीं रहती है। जिसके चलते वह खुले होने के बाद भी बारिश में अनुपयोगी रहते है। नादरा बस स्टैंड पर खुले बस स्टैंड का रैन बसेरा पानी टपकने व सीलिंग के गिरने के कारण बिस्तर व पंलग यहां से हटा लिए गए। कागजों में भले इसे बंद नही किया गया है,लेकिन यह पूरी तरह बंद है।
ये है शहर में 17 स्पॉटों पर रैन बसेरा
1.यादगारे शाहजानी पार्क सुल्तानिया अस्पताल के सामने-2 रैन बसेरा, सुल्तानिया अस्पताल में अंदर एक रैन बसेरा, हमीदिया अस्पताल परिसर दो रैन बसेरा, जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल ईदगाह हिल्स, एक, टीबी अस्पताल ईदगाह हिल्स पर एक, न्यू मार्केट में एक, डीआईजी बंगला रैन बसेरा एक, पुतलीघर बस स्टैंड पर एक, नादरा बस स्टैंड पर एक, हलालपुरा बस स्टैंड पर एक, एमपी नगर जोन दो में एक रैन बसेरा, आईएसबीटी स्टैंड पर एक, ट्रांसपोर्ट नगर, कोकता पर एक, भोपाल रेलवे स्टेशन, चांदबाड़ पर एक है।
-नए रेन बसेरा में होगी बसस्टैंड के रेन बसेरा का शिफ्टिंग
भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म छह की ओर बन रहे तीन मंजिला रेन बसेरा का काम अंतिम पढ़ाव पर है। जिम्मेदारों की माने तो एक माह के अंदर इसे कम्प्लीट कर हेडओवर कर दिया जाएगा। बताया गया कि इसमें नादरा बस स्टैंड के रेन बसेरा को शिफ्ट करने की योजना है।
सीधी बात, शिव कुमार सिंह तोमर, इंचार्ज, रेन बसेरा
सवाल-नादरा बस स्टैंड के रेन बसेरा हमेशा बारिश में बंद रहता है। इस बार तो मेंटेनेंस भी नहीं हो रहा?
जबाव-उसे से बंद करना ही है। उसे रेलवे स्टेशन पर बन रहे रेन बसेरा में शिफ्ट करने की योजना है।
सवाल-अधिकांश रेन बसेरा में बारिश के चलते सिर छुपने की जगह नहीं मिल रहा है?
जबाव-केंद्र से रेन बसेरा के मेंटेनेंस के लिए ग्रांड तीन सालों से नहीं मिली है। प्रस्ताव दिया है।
सवाल-शहर का सबसे बड़ा यादगार शाहजहांनी पार्क के रेन बसेरा में पानी टपकने से दिक्कत है।
जबाव-एक्सटेंशन वाले हिस्से में पानी आने की सुचना थी। इसका सिविल वर्क चल रहा है,
Published on:
07 Jul 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
