22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं में फेल हुआ तो गांव वालों ने ताने मारे, आइपीएस में चयनित हुआ तो वही लोग कंधे पर उठाकर घूमने लगे

मुरैना के आईपीएस के जीवन पर आधारित मूवी ट्वेल्थ फेल अक्टूबर में होगी रिलीज

2 min read
Google source verification
ips.jpg

भोपाल। जीवन आपकी हर पल परीक्षा लेगा, जरूरी नहीं कि आप जो भी काम करें, उसमें अव्वल ही रहें। कभी फेल होंगे तो कभी सबसे पीछे रहेंगे। कोई ताने मारेगा तो कोई नाकामी का ठप्पा लगा देगा, लेकिन जीवन का लक्ष्य तय कर मेहनत करते रहें, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। मैं भी 12वीं में फेल हो गया था तो गांव वाले मुझे ताने मारते थे, ये लड़का जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा। जब मेहनत कर आइपीएस में चयनित हुआ तो वही लोग मुझे कंधे पर उठाकर घूम रहे थ। यह कहना है कि मुंबई में सीआईएसएफ के डीआइजी मनोज शर्मा का। उनके जीवन पर आधारित फिल्म ट्वेल्थ फेल बन रही है, यह फिल्म 27 अक्टूबर में रिलीज होगी।

गांव वालों के ताने सुने

मुरैना (बिलगांव) में जन्मे मुंबई में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज शर्मा ने बताया कि नौवीं व दसवीं कक्षा तृतीय श्रेणी में पास की। 12वीं में तो फेल ही हो गया था घर परिवार और गांव वालों के ताने सुने। उनके तानों ने मुझे प्रेरित किया, फिर मैंने मुरैना आकर प्रवेश लिया और 12वीं पास की। मुरैना से ही स्नातक और ग्वालियर से स्नातकोत्तर किया।

चार वर्षों तक की यूपीएससी की तैयारी
मनोज ने बताया कि कॉलेज के दौरान ही मैंने तय कर लिया था कि मुझे आईपीएस बनना है। मैंने संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन पहले प्रयास में नाकाम रहा। मैं फिर से तैयारी में जुट गया। इस तरह चार वर्षों तक कड़ी मेहनत की। घर की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं थी कि वे इतने वर्षों तक खर्च उठा सकें। इस दौरान दिल्ली में एक होटल में नौकरी करने लगा। कभी टेम्पो चलाया और कभी रातों को फुटपाथ पर सोया। एक लाइब्रेरी में भी नौकरी की, वहां नई-नई किताबों को पढ़ने का मौका मिला।

फेल हुआ तो प्रपोज ही नहीं कर पाए
उनके जीवन की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। वे एक लड़की से प्रेम करते थे, लेकिन यूपीएससी में सफल नहीं हो पाए तो प्रपोज ही नहीं कर पाए। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने उस लड़की के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा और उन्हें जवाब भी हां में मिला। उनकी पत्नी श्रृद्धा जोशी आइआरएस अधिकारी हैं। इस फिल्म में मोटिवेशनल स्पीकर विकास दिव्यकीर्ति भी अहम रोल में दिखाई देंगे। मनोज शर्मा के सहपाठी रहे अनुराग पाठक ने उनकी जीवनी लिखी थी, जिस पर मशहूर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा फिल्म बना रहे हैं।

दबंग अधिकारियों में होती है गिनती
2005 कैडर के मनोज की गिनती मुंबई के दबंगों अधिकारियों में होती है। उनकी साफ-स्वच्छ व ईमानदारी छवि के चलते महाराष्ट्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख सहित अन्य राजनेता उन्हें साहेब कहकर पुकारते हैं।