
Railway stations (फोटो सोर्स: ANI)
MP News: एमपी में भोपाल शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है। अत्याधुनिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे भोपाल एवं बैरागढ़ रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने जा रहा है। निशातपुरा रेलवे स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। इसी तर्ज पर मिसरोद रेलवे स्टेशन भी अपग्रेड होगा। बैरागढ़ एवं निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर हॉल्ट बढ़ने से पुराने शहर की आबादी को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
मिसरोद रेलवे स्टेशन को डेवलप करने से नर्मदापुरम रोड, कोलार, कटारा हिल्स, शाहपुरा में रहने वाली करीब पांच लाख की आबादी को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। डेवलपमेंट के लिहाज से जमीनों की सर्वाधिक रजिस्ट्री एवं नए आवासों का निर्माण नर्मदापुरम रोड के दोनों तरफ चार किमी अंदर तक हो रहा है। तेज से बढ़ी आबादी के लिए मिसरोद रेलवे स्टेशन आसान पहुंच वाला स्थान है। अभी यहां के यात्रियों को भोपाल और आरकेएमपी जाना पड़ता है।
अमृत भारत प्रोजेक्ट के अर्तंगत मंडल के सभी स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है।- सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम
भोपाल जंक्शन- यह भोपाल का मुख्य रेलवे स्टेशन हैं। दिल्ली-मुबई की तरफ आने और जाने वाली अधिकांश ट्रेनें यहां रुकती हैं।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन - यह भोपाल जंक्शन से लगभग 8-9 किलोमीटर दूर है। इसे भोपाल रेलवे स्टेशन के अधिक व्यस्त होने के कारण बनाया गया है। यहां 40 ट्रेनों के हॉल्ट हैं।
बैरागढ़ रेलवे स्टेशन- यह मुख्य रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर दूर है। यहां से इंदौर और खंडवा की तरफ की ट्रेनें चलती हैं।
Published on:
25 May 2025 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
