
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 16 नवंबर को मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने के दौरान लालपरेड ग्राउंड के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।
(16 नवम्बर को सुबह 06:00 बजे से मतदान दलों के लालपरेड से प्रस्थान तक )
- गुरुदेव गुप्त तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
- इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
आम वाहनों के लिए डायवर्सन
- रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे। टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकाॅटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुये गंतव्य तक जा सकेंगी ।
- भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जावेंगे। बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये गंतव्य स्थान तक जा सकेगा।
मतदान दलों की बसों की पार्किंग व्यवस्था
- मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किग स्थल लालपरेड मैदान, हार्सरायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम काॅलेज मैदान में पार्क की जा सकेगी।
- मतदान समाग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियन में सामने आम बगिया, आईटीआई ग्राउण्ड एवं बेंड स्कूल पार्किग में पार्क किये जा सकेेगें।
- पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों के दो पहिया, चार पहिया वाहन रूस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर,एमव्हीएम मैदान, जेल मुख्यालय मैदान में पार्क कर सकेगें।
- पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी।
Updated on:
15 Nov 2023 12:58 am
Published on:
15 Nov 2023 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
