31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्य के भाजपा नेताओं में मची वंदेभारत ट्रेन दौड़ाने का श्रेय लेने की होड़, बोले पहले मैंने, पहले मैंने…

सांसद, मंत्री से लेकर भाजपा महापौर ने किया अपना-अपना दावा...

less than 1 minute read
Google source verification
assembly_election_vande_bharat_train.jpg

देश की अत्याधुनिक ट्रेनों में से एक वंदेभारत रविवार से रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक सरपट दौड़ेगी, लेकिन इस ट्रेन के दौडऩे से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ रीवा ही नहीं, बल्कि आसपास के नेता भी श्रेय लेने के लिए राजनीति करते नजर आए।

पांच दिन पहले जैसे ही रेल मंत्रालय की ओर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का रीवा तक विस्तार करने का आदेश दिया गया, वैसे ही भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया से लेकर शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाने तक श्रेय लेने में कसर नहीं छोड़ी। मंत्री से लेकर सांसद तक इस दौड़ में शामिल वंदेभारत को रीवा तक बढ़ाने के ऐलान के बाद सबसे पहले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा आए और उन्होंने कहा कि मैंने पत्र लिखा था और इस मामले में लगातार रेल मंत्री के संपर्क में था। वहीं मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी बयान देकर इसके पीछे खुद की भूमिका बताई।

इतना ही नहीं सतना सांसद गणेश सिंह ने भी कहा कि रेल मंत्री को उन्होंने इसको लेकर पत्र लिखा था। गणेश सिंह के बाद सतना महापौर योगेश ताम्रकार भी श्रेय लेने की होड़ में कूद पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि हमने ही पत्र लिखकर ट्रेन के विस्तान की मांग की थी। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री का अपना दावा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री गौरव तिवारी का अपना दावा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रेल मंत्री के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बीतेचार अप्रेल को ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर वंदे भारत ट्रेन को रीवा तक चलाने की मांग की थी।

Story Loader