
देश की अत्याधुनिक ट्रेनों में से एक वंदेभारत रविवार से रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक सरपट दौड़ेगी, लेकिन इस ट्रेन के दौडऩे से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ रीवा ही नहीं, बल्कि आसपास के नेता भी श्रेय लेने के लिए राजनीति करते नजर आए।
पांच दिन पहले जैसे ही रेल मंत्रालय की ओर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का रीवा तक विस्तार करने का आदेश दिया गया, वैसे ही भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया से लेकर शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाने तक श्रेय लेने में कसर नहीं छोड़ी। मंत्री से लेकर सांसद तक इस दौड़ में शामिल वंदेभारत को रीवा तक बढ़ाने के ऐलान के बाद सबसे पहले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा आए और उन्होंने कहा कि मैंने पत्र लिखा था और इस मामले में लगातार रेल मंत्री के संपर्क में था। वहीं मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी बयान देकर इसके पीछे खुद की भूमिका बताई।
इतना ही नहीं सतना सांसद गणेश सिंह ने भी कहा कि रेल मंत्री को उन्होंने इसको लेकर पत्र लिखा था। गणेश सिंह के बाद सतना महापौर योगेश ताम्रकार भी श्रेय लेने की होड़ में कूद पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि हमने ही पत्र लिखकर ट्रेन के विस्तान की मांग की थी। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री का अपना दावा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री गौरव तिवारी का अपना दावा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रेल मंत्री के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बीतेचार अप्रेल को ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर वंदे भारत ट्रेन को रीवा तक चलाने की मांग की थी।
Updated on:
15 Oct 2023 11:57 am
Published on:
15 Oct 2023 11:54 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
