2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly Elections 2023: विधानसभा में सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाले विधायकों का ही भाजपा ने काट दिया टिकट

- सवाल पूछने वालों में शीर्ष 5 में भाजपा के 4, कांग्रेस का 1 विधायक शामिल - शहरी विकास एवं आवास, पंचायतीराज और राजस्व विभाग से जुड़े सवाल खूब पूछत हैं माननीय

2 min read
Google source verification
mp_vidhansabha.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट जारी है। इस रिपोर्ट में साल 2018 से लेकर 2023 तक विधायकों के रिपोर्ट कॉर्ड को बताया गया है। जिसमें ये तथ्य सामने आया है कि सदन में सवाल पूछने के मामले में भाजपा के विधायक अव्वल रहे हैं। शीर्ष 5 विधायकों की बात करें तो इसमें 4 विधायक भाजपा के हैं तो सिर्फ 1 विधायक कांग्रेसी है। सिलवानी से आने वाले भाजपा विधायक रामपाल सिंह ने सदन में सबसे ज्यादा 390 सवाल पूछे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह ने 387, मनावर से कांग्रेस विधायक हिरालाल अलावा ने 383 सवाल, सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने 381 सवाल और जवारा से भाजपा विधायक राजेंद्र पांडे ने 377 सवाल पूछे हैं। बता दें इनमें तारांकित और अतारांकित दोनों ही प्रश्न शामिल हैं।

सदन में इन विधायकों की उपस्थित रही शीर्ष पर

सदन में प्रदेश के पांच विधायकों की उपस्थित सबसे बेहतर रही हैं। ये वो विधायक हैं जिन्होंने अपनी 97 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करवाई है। सारंगपुर से आने वाले भाजपा विधायक कंवरजी कोठरा, जतारा से भाजपा विधायक हरिशंकर खटिक, नीमच से भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार, त्योंथर से भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी और सिहोर से भाजपा विधायक सुदेश राय हैं, जो 79 में से 77 बैठकों पर उपस्थित रहें।

सदन में 91 प्रतिशत बिल हुए पास

15वीं विधानसभा में कुल 140 बिल पश किए गए जिसमें 127 यानी 91 प्रतिशत बिल पास हुए। सबसे ज्यादा बिल साल 2021 के 8 वें सत्र में 23 बिल पेश किए गए जिसमें 22 पास हुए। उससे पहले साल 2020 के 7वें सत्र में 19 बिल पेश किए गए जिसमें 9 पास हुए।

2019 में सबसे ज्यादा तो 2020 में सबसे कम चला सत्र

विधानसभा में प्रतिवर्ष औसतन 16 दिन की बैठक हुई। जिसमें सबसे लंबा सत्र तीसरा 2019 में 8 से 26 जुलाई तक और आठवां साल 2021 में 22 फरवरी से 26 मार्च तक चला। दोनों सत्रों में कुल 19 बैठकें आयोजित हुई। 2019 विधानसभा में 26 बैठक हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा 116.83 घंटे सत्र चला। तो 2020 विधानसभा में 4 बैठक हुई, जिसमें सबसे कम 1.53 घंटे का सत्र रहा।


इन विभागों से जुड़े सवाल खूब पूछते हैं माननीय

विभाग- प्रश्नों की संख्या

शहरी विकास एवं आवास- 2205

पंचायत एवं ग्रामीण विकास- 2056

राजस्व- 1997

स्कूल शिक्षा- 1769

लोक निर्माण- 1676