23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

online registration of Atithi shikshak : अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए तारीख 21 अगस्त तक बढ़ी

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के चलते तारीख को बढ़ा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
extended date of guest faculty

भोपाल। अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए 1 अगस्त को जारी इस कार्यक्रम में पहले अंतिम तारीख 15 अगस्त रखी गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 21 अगस्त कर दिया गया है। यानी कि अब उम्मीदवार 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नए कार्यक्रम के तहत आवेदन अब 30 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। वहीं अन्य शर्तें यथावत ही रहेंगी।

आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हुई थी, लेकिन इस दौरान कभी पोर्टल बंद रहा तो कभी इस पर लिंक उपलब्ध नहीं हो पाए, जिसके चलते ज्यादातर अतिथि शिक्षक आवेदन ही नहीं भर पाए।

इसकी वजह से जहां एक तरफ अतिथि शिक्षक काफी परेशान नजर आए और विरोध प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स का बड़ा नुकसान हो रहा है। आलम यह है कि ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते क्लासें नहीं लग पा रही हैं और स्टूडेंट्स का काफी नुकसान हो रहा है।

देशभर की शिक्षा प्रणाली में इन दिनों काफी फेरबदल चल रहे हैं। अतिथि शिक्षकों यानी कि गैस्ट फैकल्टी की बात करें तो उनकी शिकायत और तमाम विरोध के बाद मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रबंधन प्रणाली लागू की है। यानी कि अब जिस भी शिक्षक को सरकारी स्कूल में क्लास लेनी है वो अपने दस्तावेज लेकर अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अतिथि शिक्षकों के लिए यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

शिक्षा विभाग ने पद भरने के लिए 12557 स्कूल दिए हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक 6002 अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके हैं। इस रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और रिक्त पद वाले स्कूल में भेजेगा। यहां अभ्यर्थी संस्थान प्रधान के पास अपने दस्तावेजों के साथ पहुंच सकता है। अगर आपने भी अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड किया है तो यह जांचने के लिए कि आपके सामने कितने लोग हैं।
तो यहां क्लिक करें -

Online Guest Faculty

ऐसे काम करेगी यह प्रक्रिया : Atithi Shikshak Online Registration –

आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दस्तावेज सत्यापन के समय ऑनलाइन भरे अपने फॉर्म का प्रिंट लाना होगा। इस पर आवेदक की फोटो लगी होना अनिवार्य है। दस्तावेज के परीक्षण के लिए साइट पर प्रिंसिपल लॉगिन का विकल्प है।

यहां आवेदक का पूरा फॉर्म रीड ओनली मोड पर उपलब्ध होगा। संस्था प्रधान सत्यापन जांच करके उसे अप्रूव या रिजेक्ट कर सकता है। उसी में एक कमेंट बॉक्स भी होगा, जिसमें अप्रूव या रिजेक्ट का कारण भी लिखना होगा।

दस्तावेज परीक्षण के बाद निर्धारित तारीख पर वरिष्ठता सूची को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया जाएगा। उसी आधार पर अतिथि शिक्षकों का सरकारी स्कूलों में चयन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से संबंधित दावा भी ऑनलाइन कर सकेगा। इसका निराकरण भी ऑनलाइन पोर्टल पर ही दिख जाएगा। अहम खबर यह है कि अभी तक जो अतिथि शिक्षक बिना विभागीय आदेश के स्कूल में काम पर जा रहे हैं या जिन्हें संस्था प्रमुख ने अपने स्तर पर रखा है, उन्हें कोई सैलेरी नहीं मिलेगी।