13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले चरण में बीएड की 59.17 प्रतिशत सीटें फुल

एडमिशन के लिए 18 अगस्त तक करना होगा फीस का भुगतान  

less than 1 minute read
Google source verification
mp bed counselling 2021

पहले चरण में बीएड की 59.17 प्रतिशत सीटें फुल

भोपाल. उच्च शिक्षा विभाग ने एनसीटीइ के पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित ऑनलाइन काउंसिलिंग के पहले चरण में विद्यार्थियों को सीट आवंटन पत्र जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी अब 18 अगस्त तक फीस जमा कर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। बीएड में 32 हजार 931 विद्यार्थियों को सीट आवंटित हुई हैं। यह कुल सीट का 59.17 प्रतिशत है। बीएड में 55 हजार 650 सीट हैं।

पहले राउंड में जितने विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया उनमें से पहले ही दिन 367 ने फीस का भुगतान कर प्रवेश पुख्ता कर लिया है। खास बात यह है कि 20,354 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें उनके द्वारा दर्ज कराई कई पहली प्राथमिकता के अनुसार ही सीट मिली हैं। 4,076 को दूसरी प्राथमिकता वाले कॉलेज में सीट मिली है।

बीएड के अलावा एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएडएमएड, बीएलएड, बीएड (अंशकालीन) में भी सीट आवंटन पत्र जारी कर दिए हैं। यह विद्यार्थी एडमिशन पोर्टल hed.mponline.gov.in से आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

स्नातकोत्तर में 58 हजार विद्यार्थियों को सीट आवंटित
उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से परंपरागत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश के लिए 58 हजार 630 विद्यार्थियों को सीट आवंटित कर दी हैं। इनमें से 2504 ने ऑनलाइन फीस जमा कर एडमिशन भी ले लिया है। पहले चरण में आवंटित सीट पर एडमिशन लेने के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त है।

21 हजार ने नहीं किया त्रुटि सुधार
बताया जाता है कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक लाख 5728 रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें से 79 हजार 237 का ही ऑनलाइन सत्यापन हो सका। 21 हजार 287 का सत्यापन नहीं हो सका, क्योंकि इनके आवेदन व ऑनलाइन अपलोड किए गए दस्तावेजों में खामी थी। इन्होंने त्रुटि सुधार नहीं कराया।