12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में ‘वॉट्सएप चीफ’ की नियुक्ति, जानें क्या होगी जिम्मेदारी

MP BJP WhatsApp Chief: मध्यप्रदेश भाजपा ने 'वॉट्सएप चीफ' की नियुक्ति की है। जो कि चर्चाओं का विषय बन गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP BJP WhatsApp Chief

MP BJP WhatsApp Chief: हम सबके जीवन में सोशल मीडिया ने किस तरह से असर डाला है। ये किसी से छुपा नहीं है। चाहे चुनाव में वोटरों को लुभाने की बात हो या विपक्षी दल की टांग खींचने की सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर हो रहा है। ऐसा ही सोशल मीडिया का वाक्या भोपाल से सामने आया है। जहां बीजेपी 'वॉट्सएप चीफ' की नियुक्ति कही है। ये एमपी में पहली बार हो रहा है। इसका उद्देश्य है कि 20 नवंबर तक राज्य के सभी बूथों में डिजिटल नेटवर्क को स्थापित करना।

BSC पासआउट हैं रामकुमार चौरसिया


भाजपा ने बीएससी पासआउट रामकुमार चौरसिया को व्हाट्सऐप चीफ बनाया है। यह नियुक्ति कोलार के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर स्थित बूथ 223 पर की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में इसी बूथ पर सर्वसमति से पहला निर्वाचन हुआ था, जिसमें अध्यक्ष अर्चना गोस्वामी को चुना गया। शर्मा खुद भी इस बूथ के पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं। भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी ने पत्रिका से बातचीत में पहले बूथ स्तरीय वाट्सएप प्रमुख की नियुक्ति करने की पुष्टि की है।


मीडिया से बातचीत में व्हाट्सऐप चीफ रामकुमार चौरसिया ने बताया कि नई जिम्मेदारी के लिए वह उत्साहित हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे व्हाट्सअप प्रमुख बनाया है। मेरी कोशिश रहेगी कि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को हर बूथ के वोटरों तक पहुंचाया जाए।

एमपी में बनाए गए हैं 65013 बूथ


राजधानी भोपाल में बीजेपी 1723 बूथ हैं। जबकि प्रदेश में 65013 बूथ बनाए हैं। 20 नवंबर तक 11 सदस्यीय टीम की नियुक्ति होनी है। बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख व अन्य पद हैं। साथ ही पहली बार पीएम की मन की बात कार्यक्रम के प्रमुख, वाट्सऐप प्रमुख और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थी प्रमुख की नियुक्ति भी की जानी है।