15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board 10th Result 2020 : देखिये प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट, पहली बार 15 छात्रों को 300 में से 300 नम्बर

पहली बार टॉप 10 में प्रदेश के 360 बच्चे

2 min read
Google source verification
03.png

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) आज 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल अंध-मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा, डीपीएसई परीक्षा 2020 एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 2020 के परिणाम शनिवार दोपहर 12 बजे घोषित हो गया। प्रदेश की मैरिट लिस्ट पर नजर डालें तो पहली बार टॉप 10 में 360 छात्रों ने जहग बनाई है।

टॉप 10 में प्रदेश के 360 बच्चे
10वीं के रिजल्ट में इस बार टॉप 10 सूची में इस बार 360 बच्चों ने स्थान बनाया है।

प्रथम स्थान पर पर 10 जिलों के छात्र

-पहले स्थान पर 15 बच्चों ने बाजी मारी है जिसमें भिण्ड, गुना, पन्ना, मंदसौर, उज्जैन, धार, इंदौर, विदिशा, भोपाल, रायसेन के बच्चे शामिल हैं इन बच्चों ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर 300 में से 300 अंक मिले।

मध्य प्रदेश में 62.84% छात्र पास हुए

प्रदेश में 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिनमें से 62.84% छात्र पास हुए हैं। इन छात्रों में 16.95 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी भी उत्तीर्ण हुए। कुल 60.09 प्रतिशत नियमित छात्र पास हुए। वहीं 65.87 प्रतिशत नियमित छात्राओं ने बाजी मारी। इस बार दसवीं के रिजल्ट के बाद 12वीं का रिजल्ट अलग दिन घोषित किया जाएगा। इससे पहले तक दसवीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय पर घोषित किया जाता था। इसके अलावा 30 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन के दौरान कापियों का मुल्यांकन भी वर्क फ्राम होम किया गया था।

12 वीं में अच्छे अंक लाने वालों को मिलेगा लैपटॉप
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की योजना भी समाप्त कर दी, लेकिन अब कक्षा 12वीं के रिजल्ट आने वाले हैं। अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप देंगे।