
MP Board:मध्य प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एमपी बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा अगले साल 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। एमपी बोर्ड ने बताया कि यह टाइम टेबल राज्य के सभी शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, डाईस कोड प्राप्त मदरसों के लिए एक समान रहेगा। यहां देखें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा..
बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर चुका है। बोर्ड ने अगस्त 2024 में 10वीं और 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। यह परीक्षा 25 फरवरी से 19 मार्च तक होगी। दसवीं की कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12विन कक्षा की परीक्षा 25 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 12 बजे होगी। इन सबके अलावा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई/ द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च तक एवं द्वितीय वर्ष के लिए 27 से 6 मार्च तक करवाया जायेगा। हालांकि, इस मामले की ज्यादा जानकारी और एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए @mpbse.nic.in पर जा सकते है।
Published on:
19 Dec 2024 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
