
भोपाल। इसके चलते अब 31 अक्टूबर तक संशोधन कराया जा सकता है। मंडल ने यह निर्णय परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद संशोधन के प्रकरणों की संख्या बढ़ने के चलते लिया है। इसके तहत यह भी कहा गया है कि जिस कियोस्क से नामांकन एवं परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए हैं उसी कियोस्क से त्रुटि सुधार के लिए आवेदन करना होगा।
इससे विद्यार्थियों को संशोधन व अतिरिक्त विषय जोड़ने या हटाने की भी सुविधा रहेगी, ताकि अतिरिक्त शुल्क का भुगतान न करना पड़े। इसके साथ ही परीक्षा आवेदन पत्रों व नामांकन फार्म में त्रुटि सुधार के बाद संस्था प्रचार्यों को किसोस्क से नामीनल रोल नंबर प्राप्त कर प्रमाणीकरण भी प्रस्तुत करना होगा कि अब कोई त्रुटि शेष नहीं है। इसके बाद नामीनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था के पास 6 नंबर तक भेजनी होगी।
माशिमं ने 10वीं व 12वीं के परीक्षा फॉर्म के त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। फॉर्म भरने के दौरान जिन छात्रों के नाम की स्पेलिंग, मीडियम, जन्म तारीख या अन्य कोई त्रुटि रह गई है वे 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं। जो छात्र 10वीं.12वीं के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं वे 31 दिसंबर तक 5 हजार रुपए लेट फीस के साथ फार्म जमा कर सकेंगे।
18 तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन परीक्षा आवेदन:
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम प्रथम व द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। पूर्व में तारीख 15 अक्टूबर तय की गई थी जिसे अब 18 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
18 तक भरे जाएंगे डीएलएड द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा के आवेदन:
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा के आवेदन 18 अक्टूबर तक होंगे। यह परीक्षा प्रथम वर्ष 17 नवंबर से सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक होगी। द्वितीय वर्ष की इसी तारीख से दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को केवल ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र पूर्व के अनुक्रमांक के आधार पर 18 अक्टूबर तक भरेंगे। डाइट संस्थान के प्राचार्य जिले की समन्वयक संस्था से प्रवेश पत्र प्राप्त कर छात्रों को प्रवेश पत्र वितरित करने की व्यवस्था करेंगे। परीक्षा की समय सारिणी एवं विस्तृत निर्देश मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Published on:
16 Oct 2017 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
