13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: MP बोर्ड ने प्रदेश के इन स्कूलों को कर दिया ब्लॉक! कहीं आपका स्कूल भी तो नहीं है इसमें शामिल

MP बोर्ड की बड़ी कार्रवाई से खतरे में प्राइवेट स्कूलों की संबद्धता !

2 min read
Google source verification
big action against private schools

MP बोर्ड ने प्रदेश के इन स्कूलों को कर दिया ब्लॉक! कहीं आपका स्कूल भी तो नहीं है इसमें शामिल

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश के 1700 प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके नाम वेबसाइट से हटा दिए हैं साथ ही उनके नाम लिस्ट में ब्लॉक कर दिए गए हैं। हालांकि माशिमं ने किसी भी प्राइवेट स्कूल की संबद्धता समाप्त नहीं की है। इससे प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है और साथ ही नियमित परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर सकेंगे।

वहीं इसके अलावा माशिमं ने संबद्धता शुल्क में भी बढो़त्तरी कर दी है। जिसका बोझ कही ना कही छात्रों पर भी बढ़ा है। ज्ञात हो कि प्रदेश में करीब 60 हजार निजी स्कूल हैं। इनमें से भोपाल के 20 स्कूलों सहित 1700 स्कूलों के नाम माशिमं की सूची से हटा दिए हैं।

सामने आ रही सूचना के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद इन स्कूलों ने पिछले कई सालों से संबद्धता शुल्क जमा नहीं किया है। इसी वजह से मंडल ने प्रदेश के 1700 प्राइवेट स्कूलों के नाम ब्लॉक कर दिए हैं।

हालांकि, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इन स्कूलों की संबद्धता समाप्त नहीं की है और इन्हें आखिरी मौका देते हुए संबद्धता शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। जैसे ही स्कूलों द्वारा संबद्धता शुल्क जमा हो जाएगी वैसे ही स्कूल का नाम दोबारा वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा।

वहीं माशिमं का कहना है कि अगर स्कूल संचालक समय पर ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे, वैसे ही स्कूल का नाम वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। जबकि प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि माशिमं ने इस साल संबद्धता शुल्क भी बढ़ा दिया है। जिसकी सूचना निजी स्कूल संचालकों को नहीं दी गई है।

ये है समस्या...
ज्ञात हो कि स्कूलों में दाखिले का दौर जारी है और नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। वहीं, 1700 स्कूलों की संबद्धता समाप्त होने से इनमें पढ़ने वाले करीब साढ़े चार लाख स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में है।

ऐसे में अगर सभी प्राइवेट स्कूल समय रहते संबद्धता शुल्क जमा नहीं करते हैं, तो सभी विद्यार्थी रेगुलर पढ़ाई करने के बावजूद अनियमित हो जाएंगे। स्कूल संचालकों का कहना है कि माशिमं ने नोटिस दिए बगैर स्कूलों की संबद्धता समाप्त कर दी है। एमपी में करीब 60 हजार निजी स्कूल हैं। इनमें से भोपाल के 20 स्कूलों सहित 1700 स्कूलों के नाम माशिमं की सूची से हटा दिए हैं।

बताया जा रहा है कि हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी तक की संबद्धता के लिए मंडल में 4200 रुपए जमा करने पड़ते थे। मंडल ने इस साल इस राशि बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दी है। मंडल द्वारा ऐसे स्कूलों से भी बढ़ा हुआ शुल्क लिया जा रहा है, जिनकी संबद्धता वर्ष 2018-19 तक है। लेकिन पिछले वर्ष फीस जमा नहीं कर सके थे।

इधर, माशिमं का कहना है कि उसने किसी भी प्राइवेट स्कूल की संबद्धता समाप्त नहीं की है। कई स्कूलों ने संबद्धता शुल्क दो-तीन साल से जमा नहीं किया है, उनके नाम लिस्ट में ब्लॉक कर दिए गए हैं। जैसे ही स्कूल संबद्धता शुल्क जमा करेगा वैसे ही उनका नाम बहाल हो जाएगा। वहीं अब शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त तक कर दी गई है।