17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board Time Table 2024 : एक क्लिक पर देखें 5वीं से 12वीं तक का टाइम टेबल

time table 2024- लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया 9वीं-11वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल, 6 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 12, 2024

 विशेषज्ञ परामर्श और जागरूकता गतिविधियां होगी

विशेषज्ञ परामर्श और जागरूकता गतिविधियां होगी

time table 2024. लोक शिक्षण संचालनालय ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 की 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों की परीक्षाएं 6 मार्च से होंगी। 11वीं की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तो 9वीं की दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी। विद्यार्थियों को आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षाएं 23 मार्च तक चलेंगी। 9वीं का पहला पेपर हिंदी और 11वीं का पहला पेपर राजनीति शास्त्र का रहेगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि इन कक्षाओं की परीक्षा के लिए मुख्य विषयों के पेपर मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। शेष वोकेशनल विषयों के प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर डीईओ अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक द्वारा तैयार करा सकेंगे। यह पेपर तैयार करने में ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।

5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

राज्य शिक्षा केंद्र ने गुरुवार को 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा 6 से 14 मार्च तक होगी। इसमें निजी और सरकारी स्कूलों के 22 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। गुरुवार को यह टाइमटेबल जारी किया गया है। परीक्षा में शासकीय और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पांचवीं की परीक्षा 6 से 13 मार्च तक तो 8वीं की परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगी। इस वर्ष, 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो पिछले साल से अधिक है। बता दें, बोर्ड पैटर्न पर करवाई जाने वाली ये परीक्षा यह तीसरा साल है। गुणवत्ता सुधार के लिए यह कदम उठाए गए थे।


10वीं बोर्ड की परीक्षा

mpbse 10th time table 2024. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने भी कुछ समय पहले एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का टाइम टेबल जारी किया है। उसके मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. हाई स्कूल परीक्षा सोमवार, 5 फरवरी को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी और बुधवार, 28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समाप्त होगी। इस परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ का अवलोकन जरूर करें।


12वीं बोर्ड की परीक्षा

mpbse 12th time table 2024. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी। एमपी हायर सेकंडरी की परीक्षा मंगलवार, 6 फरवरी को हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी और मंगलवार, 5 मार्च 2024 को उर्दू, मराठी के साथ खत्म होगी। 12वीं में भी इस बार 8 लाख के करीब स्टूड़ेंट्स परीक्षा देने वाले हैं।

संबंधित खबरें

MP Board Exams 2024: 38 लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, परीक्षा की तारीखें यहां देखें