1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगें दो बड़े फ्लाईओवर, मिली मंजूरी

mp news: भोपाल-इंदौर हाईवे पर दो फ्लाईओवर के साथ ही भोपाल के व्यापमं चौराहे पर भी बनेगा नया फ्लाईओवर...।

less than 1 minute read
Google source verification
flyover

mp news: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का दूसरा बजट आज सदन में पेश हो गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं तो वहीं साथ में अगले 5 साल में प्रदेश में 1 लाख किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 500 रेलवे ओवर ब्रिज और फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे।

भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगें 2 बड़े फ्लाईओवर


बजट में तीन नए फ्लाईओवर को लेकर मंजूरी दी गई है इनमें से दो बड़े फ्लाईओवर भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर बनाए जाएंगे। एक फ्लाईओवर फंदा के पास 37.70 करोड़ रुपये और दूसरा सूखी सेवनिया के पास 48.58 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जाएंगे। इन दो फ्लाईओवर बनने के बाद भोपाल से इंदौर के बीच का सफर और भी आसान और सुगम हो जाएगा।


यह भी पढ़ें- एमपी में बनेंगे 500 फ्लाइओवर-ब्रिज, 1 लाख किलोमीटर की सड़कों का भी होगा निर्माण

व्यापमं चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर

बुधवार को मध्यप्रदेश के बजट में जिन तीन फ्लाइओवर को मंजूरी दी गई है। उनमें से एक भोपाल की बेहद व्यस्ततम सड़क लिंक रोड नंबर-1 के व्यापमं चौराहे पर 53 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा। करीब पौन किमी लंबे इस नए फ्लाइओवर के बनने से वल्लभ भवन, जेल पहाड़ी आने-जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा करीब 300 करोड़ रुपए से 38 सड़कों का निर्माण भी होगा। इनमें ज्यादा सड़कें शहर की है।


यह भी पढ़ें- एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..