19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Budget 2025 : विधानसभा में सरकार से सवाल- ‘और कितना कर्ज में डुबाएंगे?’, भाजपा विधायक ने दिया जवाब

MP Budget 2025 : सामान्य चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने सवाल किया कि सरकार, प्रदेश की जनता को कर्ज में कितना डुबोएगी। इस पर सरकार ने जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification
MP Budget 2025

MP Budget 2025 : मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का पांचवां दिन भी सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। सामान्य चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने सवाल किया कि सरकार, प्रदेश की जनता को कर्ज में कितना डुबोएगी। इस पर सरकार ने जवाब दिया है।

तीन दिवसीय अवकाश के बाद शुरू हुए विधानसभा सत्र के पांचवें दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में मंडला नक्सली एनकाउंटर सौरभ शर्मा, भोपाल में संचालित लाल बसों के संचालन समेत कई मुद्दों पर गरमागर्मी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- MP Budget 2025 : एमपी विधानसभा में बजट सत्र का 5वां दिन, मंडला के नक्सली एनकाउंटर पर विपक्ष का वॉकआउट

कांग्रेस का सवाल

इसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा शुरू की गई। इस दौरान कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि, 2024-25 और 2025-26 के राजकोषीय घांटे में 25 फीसद का अंतर है। सरकार मध्य प्रदेश की जनता को कितना कर्ज में डुबोएगी? कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा था कि, विभागवार बजट में कुछ नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- विजयनाथ धाम मंदिर में महाआरती के दौरान भड़की आग, पुजारी समेत 10 श्रद्धालुओं के झुलसने की खबर

अब स्थिति में बदलाव आया

वहीं, बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जिस गांव में सड़कें नहीं होती थीं, वहां 15-15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था। 15 फीसदी तक लोग कुंवारे रह जाते थे, जिनके गांव में पानी और सड़क की व्यवस्था नहीं रहती थी, उस घर में बेटियां देने से लोग कतराते थे। लेकिन अब स्थिति में बदलाव आया है।

जल जीवन मिशन में करोड़ा का प्रावधान

गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 17,136 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अब घर-घर में नल से पानी मिलने लगा है। इन गांवों में भी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी हैं।