
alcohol price increased in mp
सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक कई महत्वपूर्ण निणर्य लिए गए हैं। जिसमें की प्रदेश में नई आबकारी पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। वहीं शराब के शौकीनों को सरकार ने बड़ा झटका देते हुए शराब के दाम बढ़ा दिए हैं। साथ ही अब कुलपति को कुलगुरू कहा जाएगा। बता दें कि बुधवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा।
शराब होगी महंगी
कैबिनेट ने साल 2024-25 के लिए नई आबकारी पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। इस बार ठेका दाम से 15 प्रतिशत अधिक कीमत पर शराब दुकानों की नीलामी होगी। इसके अलावा कुल दुकानों के 75 प्रतिशत शराब दुकानों के ठेकेदार रिन्यूअल के लिए तैयार होने पर ही दुकानें आवंटित की जाएगी। वहीं धार्मिक और शैक्षाणिक स्थलों की शराब की दुकानों की दूरी 1.50 किलोमीटर तय की गई है।
कुलपति कहलाएंगे कुलगुरू
कैबिनेट बैठक में जल संसाधान मंत्री तुलसी सिलावट ने जानकारी देते हुए कहा कि अब एमपी विश्वविद्यालयों के कुलपति कहलाएंगे कुलगुरू। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहने के दौरान 8 दिसंबर 2022 को हुई बैठक में यह फैसला लिया था। तब यह तय हुआ था कि विश्वविद्यालयों के प्रमुख कुलपति पद का नाम बदल दिया जाएगा। उन्होंने इस फैसले पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल की सहमति मिलने के बाद कहा था कि कुलपति नाम पर लोग मजाक उड़ाते हैं, इसलिए गुरुजनों के सम्मान वाली हमारे देश की संस्कृति के हिसाब से अब कुलपति का नाम कुलगुरु किया जाएगा।
बुधवार से शुरू होगा बजट सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। तेरह दिन के सत्र के दौरान कुल नौ बैठकें प्रस्तावित हैं। बजट सत्र की शुरूआत बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा। वहीं बजट 19 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल नौ बैठकें प्रस्तावित हैं।
Updated on:
06 Feb 2024 04:23 pm
Published on:
06 Feb 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
