
भाजपा आलाकमान ने मध्यप्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और ये भी कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम भी तय कर लिया गया है। पर्यवेक्षकों का दल मध्यप्रदेश आएगा और विधायक दल की बैठक कर नेता का चयन करेंगे। लेकिन इससे पहले अभी भी सियासी गलियारों में कयासों का बाजार गर्म है। इसी बीच सीएम की रेस में शामिल प्रहलाद पटेल भोपाल में अचानक विधानसभा पहुंचे जिसे लेकर फिर सियासी हलचलें बढ़ गई हैं।
विधानसभा पहुंचे प्रहलाद पटेल
पर्यवेक्षकों के मध्यप्रदेश आने से पहले मध्यप्रदेश सीएम पद की रेस में शामिल प्रहलाद पटेल शुक्रवार को अचानक मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे। जहां प्रहलाद पटेल ने विधानसभा सचिव से मुलाकात की। विधानसभा से निकलते वक्त मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि विधानसभा सचिव से औपचारिक मुलाकात करने के लिए वो आए थे।
सीएम पद के सवाल पर बोले- Thank You
मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक के तौर पर मैंने पहली बार प्रवेश किया है। मैं गौरान्वित हूं, नेतृत्व का मैं आभार व्यक्त करता हूं। सदन, सदन होता है। वहीं लोकसभा से विधानसभा आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संख्या और नियमों का अंतर होता है कोई सदन छोटा नहीं होता है। मीडिया ने जब प्रहलाद पटेल से उनके मुख्यमंत्री के दावेदारों में शामिल होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुरा कर आप सभी का धन्यवाद कहकर अपना जवाब दे दिया।
सीएम की रेस में शामिल हैं ये नाम
मध्यप्रदेश के सीएम की रेस में शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, सुमेर सिंह सोलंकी और वीडी शर्मा का नाम अभी तक सामने आ चुके हैं। प्रहलाद पटेल और नरेन्द्र सिंह तोमर केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं। आपको बता दें कि प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर और नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने हैं।
Published on:
08 Dec 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
