
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप विभागों ने संविदा कर्मचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित कर उनका वेतनमान तय करना शुरू कर दिया है। दरअसल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, विकासखंड स्तरीय समन्वयक सहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित कर दी है। यही प्रक्रिया अन्य विभागों के लिए भी शुरू की जा रही है।
जानें किसे मिलेगा कितना वेतन
* डिपार्टमेंट ऑफिसर्स का कहना है कि डाटा एंट्री आपरेटर को मैट्रिक्स लेवल चार दिया गया है, जिसके मुताबिक अब इन्हें 19500 के बजाय 25500 रुपए दिए जाएंगे।
* इसी तरह राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार पारिश्रमिक मिलेगा, जो अब 87900 रुपए हो जाएगा।
* जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है यानी इन्हें प्रतिमाह 55900 रुपए दिए जाएंगे।
* वहीं विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ के मुताबिक 42900 रुपए वेतन दिया जाएगा।
* इसी तरह अन्य पदों की समकक्षता निर्धारित की गई है।
* जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है। इसके आधार पर अब इन्हें प्रतिमाह 55900 रुपए वेतन दिया जाएगा।
* विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ 42900 रुपए मिलेंगे।
* इसी तरह अन्य पदों की समकक्षता भी निर्धारित की गई है।
Updated on:
22 Sept 2023 12:52 pm
Published on:
22 Sept 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
