1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संविदा कर्मियों को सीएम का तोहफा, अब बढ़कर मिलेगी सैलरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप विभागों ने संविदा कर्मचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित कर उनका वेतनमान तय करना शुरू कर दिया है, जानिए किसे मिलेगा कितना वेतन...

less than 1 minute read
Google source verification
samvida_karmachariyon_ko_ab_badhkar_milegi_salary.jpg

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप विभागों ने संविदा कर्मचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित कर उनका वेतनमान तय करना शुरू कर दिया है। दरअसल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, विकासखंड स्तरीय समन्वयक सहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित कर दी है। यही प्रक्रिया अन्य विभागों के लिए भी शुरू की जा रही है।

जानें किसे मिलेगा कितना वेतन

* डिपार्टमेंट ऑफिसर्स का कहना है कि डाटा एंट्री आपरेटर को मैट्रिक्स लेवल चार दिया गया है, जिसके मुताबिक अब इन्हें 19500 के बजाय 25500 रुपए दिए जाएंगे।

* इसी तरह राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार पारिश्रमिक मिलेगा, जो अब 87900 रुपए हो जाएगा।

* जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है यानी इन्हें प्रतिमाह 55900 रुपए दिए जाएंगे।

* वहीं विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ के मुताबिक 42900 रुपए वेतन दिया जाएगा।

* इसी तरह अन्य पदों की समकक्षता निर्धारित की गई है।

* जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है। इसके आधार पर अब इन्हें प्रतिमाह 55900 रुपए वेतन दिया जाएगा।

* विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ 42900 रुपए मिलेंगे।

* इसी तरह अन्य पदों की समकक्षता भी निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें : इन युवाओं को सीएम शिवराज दे रहे 2300 करोड़ रुपए, इन्हें मिलेगी नौकरी
ये भी पढ़ें :उमा भारती ने फिर जताया महिला आरक्षण बिल का विरोध, 23 को बुलाई OBC नेताओं की बैठक