
सीएम शिवराजसिंह ने खुद सुनाई अपने पत्नी प्रेम की दास्तां
भोपाल. प्यार के पर्व के रूप में जाना जाता वेलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है. वसंत के इस मौसम मानो हर कोई प्रेममय हो गया है. इस माहौल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी प्यार के रंग में रंगे नजर आए. सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा— मैं अपनी पत्नी को प्रेम करता हूं। पत्नी साधना सिंह को अपनी शक्ति बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वे मेरे हर काम के पीछे पूरी ताकत के साथ खड़ी रहती हैं। सीएम ने साधनासिंह के साथ अपनी शादी का किस्सा भी सुनाया.
सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर युवाओं से लाइव संवाद किया। मामाजी लाइव के हैशटेग से इस कार्यक्रम में अनादि और पिंकी ने शिवराज से उनकी कार्य-प्रणाली, योजनाओं और जीवन-शैली के संबंध में सवाल किए। शिवराज ने कहा कि मैं इस प्लेटफॉर्म पर नया हूं। अगर कोई गलती हो जाए तो माफ करना। उनसे कई रोचक सवाल पूछे गए. इसी दौरान अजय यादव ने पूछा कि आपकी लव मैरिज हुई या अरेंज मैरिज? इस प्रश्न पर सीएम शिवराजसिंह ने अपनी प्रेम कहानी बयां कर दी.
पत्नी को करता हूं प्रेम, पिताजी ने कराई अरेंज मेरिज
लव मैरिज या अरेंज मैरिज के सवाल पर सीएम शिवराजसिंह ने कहा- देखिए मैं अपनी पत्नी को प्रेम करता हूं। हर एक को करना चाहिए, लेकिन मैरिज अरेंज की मेरे पिताजी ने। कुल मिलाकर मैरिज हो गई। मैरिज इसलिए होती है कि पति-पत्नी के बीच अंडरस्टैंडिंग रहे। प्रेम रहे। कई बार हम देखते हैं कुछ लोगों में दरारें पड़ती हैं। घर के बारे में सुनते हैं तो मन में तकलीफ होती है। शुद्ध सात्विक प्रेम अगर आप करते हो तो फिर मतभेद और झगड़ों का कोई स्थान नहीं। अगर होता भी है तो वह प्रेम से सुलझ जाता है।
...लेकिन मैंने उसे लव मैरिज में बदल दिया
सीएम शिवराजसिंह ने आगे कहा— मेरी अरेंज मैरिज है, लेकिन मैंने उसे लव मैरिज में परिवर्तित कर दिया। हम पति-पत्नी एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। पत्नी मेरे हर काम के पीछे पूरी ताकत के साथ खड़ी रहती हैं। वो मेरी ताकत भी हैं।
Published on:
11 Feb 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
