
MP College Admission 2023 : आज से शुरू हुए कॉलेज एडमिशन, यहां देखें डिटेल
एक तरफ मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से गुरुवार दोपहर 12.30 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसी के साथ आज 25 मई से ही मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो रही है। 12वीं कक्षा पास करके नए कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र epravesh.mponline.gov.in पर ऑनलाइन प्रवेश आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित सभी 1304 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन शुरू किये जाएंगे।
ऑनलाइन मिलेगा प्रवेश
आपको बता दें कि, कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in से पूरी तरीके से ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, इस साल स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए भी ई-वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरु की जा रही है।
फीस जमा करने के लिए सीट देगी होगी
आमतौर पर देखा जाता है कि, छात्र सीट और कॉलेज अलॉट होने के अपने विषय और कॉलेज के प्रवास में आवंटित सीट रोके रखते हैं, जिसके चलते सीट खाली रह जाती है। वहीं इससे दूसरे छात्रों को भी मौका नहीं मिल पाता। लेकिन, इस बार छात्रों को अपग्रेडेशन का भी विकल्प दिया जा रहा है, ताकि किसी छात्र के सीट छोड़ने पर तत्काल दूसरे छात्र को वो सीट अलॉट की जा सके।
ये है एडमिशन शेड्यूल
- यूजी और पीजी में एडमिशन लेने का पहला चरण 25 मई यानी आज से शुरु किया गया है। ये प्रोसेस पूरे एक माह यानी 26 जून तक चलेगा।
- इसके बाद सीएलसी राउंड की तैयारी की जाएगी।
- 25 मई से 12 जून और 26 मई से 13 जून तक प्रक्रिया चलेगी।
- ऑनलाइन पंजीयन में महाविद्यालय, पाठ्यक्रम, विषय समूह का विकल्प 25 मई से 12 जून के बीच भरना होगा।
- वहीं, पीजी के लिए 26 मई से 13 जून के बीच त्रुटि सुधार का समय दिया जाएगा।
- पहले चरण की सीट अलॉटमेंट 19 जून और पीजी 20 जून को की जाएगी।
- 19 से 23 जून तक यूजी और 20 से 24 जून तक शुल्क जमा करना होगा।
Published on:
25 May 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
