भोपालPublished: May 25, 2023 07:28:46 am
Faiz Mubarak
नए नियमों के तहत पेपर लीक करने की पुष्टि होने के बाद संबंधित आरोपी के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस बार यानी साल 2023-24 के सत्र में बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र की गोपनीयता भंग करने वालों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की और से सख्त और त्वरित कार्रवाई करने के लिए कानून में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर ली है। नए नियमों के तहत पेपर लीक करने की पुष्टि होने के बाद संबंधित आरोपी के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के मुताबिक पेपर लीख के आरोपी की 6 माह तक तो जमानत नहीं हो सकेगी। साथ ही, 10 साल की जेल और 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।