
MP Congress President
एमपी कांग्रेस एक बार फिर बदलाव के कगार पर है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चेहरा पूरी तरह बदला जा रहा है। इस संबंध में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर वीडियो जारी किया है जिससे हलचल मच गई है। एमपी कांग्रेस ने भी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के वीडियो को आधिकारिक एक्स हेंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में 60 से 90 दिनों के अंदर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का पूरी तरह नया चेहरा दिखाई देने की बात कही गई है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस को गुजरात की तर्ज पर पूरी तरह बदला जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश को गुजरात के साथ संगठनात्मक अभियान के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। प्रदेश में पार्टी के नए चेहरे पर जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए वीडियो में कहा—
पंचायत लेबल की बात हो, चाहे महिला कांग्रेस की बात हो, चाहे 45 साल के हमारे ब्लाक अध्यक्षों की बात हो, जिलाध्यक्षों की हैसियत की बात हो… जिलाध्यक्षों के लिए एक्सरसाइज शत प्रतिशत कंप्लीट हो गई है… 60 से 90 दिनों के अंदर प्रदेश में कांग्रेस का पूरी तरह नया चेहरा दिखेगा…
एमपी कांग्रेस ने भी इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर पोस्ट किया। ट्वीट में लिखा—
60 से 90 दिनों में पूरे प्रदेश में पार्टी का नया चेहरा दिखेगा। मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं कि मध्यप्रदेश को गुजरात के साथ संगठनात्मक अभियान के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
: श्री @jitupatwari जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष।
Updated on:
07 Oct 2025 03:35 pm
Published on:
22 Mar 2025 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
