24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मांगा जिला अध्यक्षों से इस्तीफा, यह है कारण

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक, दिग्विजय और अरुण यादव रहे अनुपस्थित....। भाजपा ने कसा तंज...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 17, 2022

kamalnath1.png

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुस्से में नजर आए। उन्होंने साफ शब्दों में जिला अध्यक्षों से कह दिया है कि वे 25 फरवरी तक सभी मंडलम और सेक्टर का गठन कर दें, नहीं तो 26 फरवरी को अपना इस्तीफा भेज दें।

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक और संगठन चुनाव के पर्यवेक्षक रामचंद्र खुटिया भी मौजूद थे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों नेताओं ने बैठक से दूरी बनाए रखी।

यह भी पढ़ेंः

कांग्रेस में हो सकता है बड़ा विस्फोट, भाजपा नेता का बड़ा बयान, देखें VIDEO

कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी

गुरुवार को हुई बैठक में पूर्व सीएम दिग्विज सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया को भी बुलाया गया था। इसमें दिग्विजय सिंह और अरुण यादव नहीं आए। सहमति मिलने के बाद मंच पर दोनों के बैठने की व्यवस्था भी नहीं की गई थी।

क्या बोले सज्जन सिंह

दोनों नेताओं के बैठक में नहीं आने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं उनकी जगह होता तो पार्टी को महत्व देता, फिलहाल 2023 जरूरी है। हम सेकंड लाइन के लोग बहुत मजबूत हैं। दोनों बड़े दिग्गज हैं और अपनी बात दिल्ली में बता चुके हैं।

आज से शुरू सदस्यता अभियान

कांग्रेस ने गुरुवार से ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू कर दिया। इससे पहले देश के कुछ प्रदेशों में भी इसका परीक्षण किया जा चुका है। सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन सदस्य बनाने के लिए तरीके भी बताए। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने बैठक में ऐलान किया कि सबसे ज्यादा सदस्यता करने वाले जिला अध्यक्षकों को पीसीसी सम्मानित करेगा। इन्हें पीसीसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए गांवों में ज्यादा फोकस किया जाए।

भाजपा का तंज, कांग्रेस में हो सकता है बड़ा विस्फोट

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. हितेश वाजपेयी ने गुरुवार को वीडियो जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है। रविदास जयंती पर हुए कार्यक्रम और कमलनाथ के बंगले पर हो रही बैठकों में कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं के नहीं पहुंचने को लेकर वाजपेयी ने तंज कसा है। चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, कांग्रेस अपने विखंडन की ओर आगे बढ़ रही है। कल भी हमने देखा कि कमलनाथ (kamal nath) सागर की तरफ बढ़े, वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने भोपाल में खानापूर्ति की। किसी मंच पर अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, विवेक तन्खा शहर में थे, लेकिन नजर नहीं आए।