25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly Election 2023 : सुरजेवाला बोले- कांग्रेस का अभी एक भी नाम फाइनल नहीं

एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का अभी तक एक भी नाम फायनल नहीं हो सका है। खुद प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की तस्दीक की। हालांकि दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें 140 नामों पर विचार भी हुआ पर सूची पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। इसी के साथ यह बात भी सामने आई है कि कांग्रेस की सूची अब नवरात्रि में ही आएगी।

2 min read
Google source verification
surge.png

प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की तस्दीक की

एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का अभी तक एक भी नाम फायनल नहीं हो सका है। खुद प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की तस्दीक की। हालांकि दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें 140 नामों पर विचार भी हुआ पर सूची पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। इसी के साथ यह बात भी सामने आई है कि कांग्रेस की सूची अब नवरात्रि में ही आएगी।

विधानसभा चुनावों में दावेदारों के नाम पर दिल्ली में देर रात तक मंथन हुआ। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में समिति सदस्यों ने करीब तीन घंटों तक प्रत्याशियों पर विचार विमर्श किया। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि चुनाव समिति की बैठक में 130 से 140 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है।

कमलनाथ ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों पर चर्चा जरूर हुई लेकिन कुछ फाइनल नहीं हुआ। कुछ प्रत्याशियों के बारे में सुझाव मांगे गए हैं, इसके बाद एक बार फिर बैठक होगी। उन्होंने साफतौर पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आनेवाले 6—7 दिनों में जारी हो सकती है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी इस बात की तस्दीक कर दी है कि एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का अभी तक एक भी प्रत्याशी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बैठक में एक भी नाम फाइनल नहीं हुआ। सुरजेवाला ने कहा कि हम जल्द ही एक और बैठक बुलाएंगे। जैसे ही नाम फाइनल होंगे, सूची जारी कर देंगे।

इधर सूत्रों के अनुसार जिन नेताओं के नाम सिंगल पैनल में हैं, उन पर सहमति जता दी गई है। इनमें अधिकांश मौजूदा विधायक हैं जिन्हें चुनाव मैदान में उतारे जाने का निर्णय ले लिया गया है। नवरात्रि के पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दोबारा होगी।

इसके पहले 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें शेष नामों पर चर्चा होगी। नामों के पैनल केंद्रीय समिति को भेजे जाएंगे। इसकी मुहर के बाद सूची जारी हो जाएगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस की सूची दो किश्तों में जारी होगी। पहली सूची में वे नाम होंगे जिनपर कोई आपत्ति नहीं है।

एमपी की कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर विचार करने आयोजित बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे। उन्होंने सूची में शामिल हरेक प्रत्याशी का नाम देखा और कुछ निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें: इंदौर में 50 हजार रोजगार के साथ कर्मचारियों को मकान भी देगी कंपनी