
Babasaheb Ambedkar Row: भारत के पूर्व कानून मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी के मामले को कांग्रेस छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीले झंडों के बाबासाहब आंबेडकर के सम्मान में मार्च निकाला। यह मार्च राजधानी भोपाल के लिली टॉकीज के पास से निकाला गया। मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है।
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी उनकी सोच को दर्शाती है। पटवारी ने कहा कि आरएसएस ने पचास साल तक देश के तिरंगे को अपने मुख्यालय में नहीं लगाया, यह उनकी सोच को प्रदर्शित करता है।
आरएसएस के कई सरसंघचालकों ने समय-समय पर आरक्षण और संविधान को लेकर सवाल उठाए है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कई बार भाजपा के छोटे-बड़े नेता संविधान को बदलने की बात सामूहिक तौर पर बोल चुके है। पटवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी देश से माफ़ी मांगने की मांग की है।
Published on:
24 Dec 2024 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
