
,,,,
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना का कांग्रेस ने तोड़ खोज रही कांग्रेस ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। मंडला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने एक ऐसी योजना का ऐलान किया जो कि लाडली बहना योजना का तोड़ कही जाने लगी है। इस योजना के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि 'लाडली बहना' का काट कांग्रेस ने 'भांजे-भांजियों' के जरिए ढूंढा है।
बहनों का तोड़ भांजे !
प्रियंका गांधी ने मंडला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पढ़ो-पढ़ाओ योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत स्कूल के हर बच्चे को हर महीने पैसे दिए जाएंगे। पहली से आठवीं तक के बच्चों को हर महीने 500 रुपए, नौवीं-दसवीं के बच्चों को 1000 हजार रुपए और ग्यारहवीं-बारहवीं के बच्चों को हर महीने 1500 रुपए सरकार के द्वारा दिया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि पढ़ो पढ़ाओ योजना के तहत हर बच्चा पैसा पाएगा और पढ़ता जाएगा।
भाजपा लाई है लाडली बहना योजना
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते महीनों मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने पहले एक हजार और फिलहाल 1250 रुपए प्रदेश की करोड़ों बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं योजना को लॉन्च करते वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये भी ऐलान किया था कि ये राशि यहीं नहीं रुकेगी और आने वाले समय में भाजपा सरकार लाडली बहनों को 3 हजार रुपए महीने तक देगी। लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश में काफी ज्यादा प्रभावित साबित हुई है।
देखें वीडियो- मंच से प्रियंका गांधी ने मारी आंख तो मच गया हल्ला
Published on:
12 Oct 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
