कांग्रेस ने घोषित कर दिए दो दर्जन उम्मीदवार, व्हाट्स एप पर सूची आई तो पार्टी ने बताया फर्जी
भोपालPublished: May 29, 2023 09:07:40 am
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची व्हाट्स एप पर जारी हो गई, कांग्रेस ने कहा—कानूनी कार्रवाई करेंगे


कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची व्हाट्स एप पर जारी
भोपाल। एमपी में आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी अभी से पूरा जोर लगाते दिख रहे हैं। दोनों दलों के नेता एक—दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगा रहे हैं जिससे राजनैतिक सरगर्मी बनी रहती है। इधर रविवार रात को उस समय राजनैतिक भूचाल सा आ गया जब खबर आई कि कांग्रेस ने अपने दो दर्जन प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की यह सूची व्हाटसएप पर वायरल भी हो गई। बाद में पार्टी नेताओं ने इस सूची को फर्जी करार दिया। पार्टी ने इस मामले में कानूनी कदम उठाने की भी बात कही है।