19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP POLICE में भर्ती होना चाहते हैं तो ये है आखिरी मौका

प्रदेश सरकार ने व्यापमं के जरिए होने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2017 में वंचित परीक्षार्थियों को वापस परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 31, 2017

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट थाने- सिविल लाइंस थाने की तर्ज पर बनाए जाएंगे थाने

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट थाने- सिविल लाइंस थाने की तर्ज पर बनाए जाएंगे थाने

भोपाल. प्रदेश सरकार ने व्यापमं के जरिए होने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2017 में वंचित परीक्षार्थियों को वापस परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। अभी 13 शहरों के 85 परीक्षा केंद्रों पर 19 अगस्त से 18 सितंबर तक यह परीक्षा हो रही है। इसमें अनेक जगह आवेदकों के अंगूठे-उंगली के निशान सर्वर प्रॉब्लम के कारण केंद्रों पर मिलान में नहीं आ सके। इस कारण 19 अगस्त से 24 अगस्त तक सर्वर प्रॉब्लम के कारण बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाने वाले आवेदकों को वापस परीक्षा में शामिल होने की पात्रता रहेगी। यह परीक्षा निर्धारित शेड्यूल की परीक्षा समाप्त होने के बाद होगी। परीक्षा तिथि की सूचना बोर्ड की वेबसाइट, समाचार पत्र एवं एसएमएस द्वारा दी जाएगी।

मध्यप्रदेश में पुलिस में भर्ती होने के लिए युवाओं का रुझान बढ़ा है। इसमें पिछले कई सालों में महिलाओं ने भी रुचि दिखाई है। यह परीक्षा व्यापमं ले रहा है।

दो सितंबर तक जमा होगी फीस
उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कॉलेजों में संचालित दूसरे चरण की कॉलेज लेवल काउंसलिंग का टीसी मॉड्यूल गुरुवार दो बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा फीस जमा करने की लिंक २ सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। छात्रों को अपना प्रवेश पुख्ता कराने के लिए इस समय तक फीस जमा करनी होगी। इसके बाद वे फीस जमा नहीं कर सकेंगे।

बीएमएचआरसी को एम्स से जोडऩा अच्छा निर्णय
बीएमएचआरसी को एम्स से जोडऩा बेहतर निर्णय है। यह बात भोपाल गैस पीडि़त संघर्ष सहयोग समिति की संयोजक साधना कार्णिक प्रधान ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि भोपाल मेमोरियल गंभीर रूप से बीमार है। समिति के सहयोगी संगठन सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के पुषण भट्टाचार्य, सीटू के जिला महासचिव पीएन वर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि भोपाल मेमोरियल बचाओ अभियान के तहत तमाम सरकारों कों इस संबंध में कई ज्ञापन दिए हैं। समिति केद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री द्वारा भोपाल मेमोरियल के एम्स से लिंकेज की घोषणा का स्वागत करती है।