
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ ड्रग तस्कर हरीश आंजना, फोटो दिखाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मांगा इस्तीफा..
MD Drug Case Bhopal: राजधानी भोपाल में ड्रग्स के करोड़ों के कारोबार को लेकर एमपी में शुरू हुई पॉलिटिक्स खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी हरीश आंजना के साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ कई फोटो मिले हैं। ये फोटो आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में सरगर्मी और तेज हो गई है।
हरीश आंजना के सोशल मीडिया अकाउंट पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ कई फोटो मिले हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने आंजना को डिप्टी सीएम का करीबी बता इस्तीफा मांगा। उनका आरोप है कि तस्कर भी देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ का है। उनके लिए प्रचार भी किया।
देवड़ा राजनीतिक जीवन में कई लोग फोटो खिंचवाते हैं। इसका यह मतलब तो नहीं है कि उन सभी से मेरा संबंध है या हम उन सभी लोगों को जानते हैं। कानून अपना काम कर रहा है, जिसने अपराध किया है, उसे सजा मिलना चाहिए। अपराधी कोई भी हो उसे सजा मिलेगी। कांग्रेस मनगढ़ंत आरोप लगा रही है, आरोपी से मेरे कोई संबंध नहीं है।
- जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री (पत्रिका से जीतू के आरोपों पर बोले)
फैक्ट्री में ड्रग्स उत्पादन का काम, ड्रग्स को बनाने का फॉर्मूला सान्यल को ही पता था, इसीलिए मशीन चलते समय वो हमेशा यहीं रहता था।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का बेटा। लॉजिस्टिक्स संभालता, मटेरियल और लेबर का इंतजाम, माल फैक्टरी से भेजने की जिम्मेदारी। पुराना क्राइम रिकार्ड नहीं मिला।
सप्लाई का पूरा नेटवर्क हरीश का, पुराना ड्रग पैडलर है। ड्रग्स को अन्य राज्यों में सह्रश्वलाई करवाना। चार मामले दर्ज, दो एनडीपीएस के ग्वालियर और दो मंदसौर के नाहरगढ़ में। ग्वालियर से फिलहाल जमानत पर।
एमडी (मेफेड्रॉन) सिंथेटिक ड्रग्स है। इसे बनाने में पूरी तरह केमिकल का इस्तेमाल होता है, ये केमिकल आसानी से बाजारों में मिल जाता है, पर इसे बनाना काफी मुश्किल होता है। कौनसा केमिकल किस अनुपात में मिलाना है यह सिर्फ सान्याल ही जानता था।
ये भी पढ़ें:
Updated on:
08 Oct 2024 11:23 am
Published on:
08 Oct 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

