8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में लोगों की करेगी सुरक्षा, एमपी की फायर फाइटिंग बोट, प्रयागराज होगी रवाना

प्रयागराज(Prayagraj) में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ(Maha Kumbh) में शहर में बनी फायर फाइटिंग बोट को तैनात किया जाएगा। यह देश की पहली फायर फाइटिंग बोट है, जिसका निर्माण भोपाल में हुआ है।

2 min read
Google source verification
महाकुंभ 2025 MP Fire fighting boat

MP Fire fighting boat महाकुंभ 2025

MP Fire fighting boat : प्रयागराज(Prayagraj) में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ(Maha Kumbh) में शहर में बनी फायर फाइटिंग बोट को तैनात किया जाएगा। यह देश की पहली फायर फाइटिंग बोट है, जिसका निर्माण भोपाल में हुआ है। यह बोट महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात रहेगी और आग लगने की आपात कालीन स्थिति में रेस्क्यू का काम करेगी। यूपी फायर सर्विस की तरफ से टेंडर जारी कर भोपाल की निजी कंपनी को इस बोट(MP Fire fighting boat) के निर्माण का काम सौंपा था। इस बोट को खासतौर पर कुंभ मेले के लिए ही तैयार किया गया है।

ये भी पढें - अमीर बनने और महंगे शौक ने बना दिया चोर, पांच बदमाश गिरफ्तार

बोट की जांच और टेस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश फायर सर्विस से टीम भी आई है। साथ ही एसडीआरएफ को भी टेस्टिंग की प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैनात किया गया है। बोट बनाने वाली कंपनी निजी कंपनी के संचालक प्रियांश शाह ने बताया कि महाकुंभ(Maha Kumbh) में ज्यादा भीड़भाड़ को देखते हुए बोट का निर्माण किया गया है। भीड़ के चलते कई इलाकों में आपात स्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती। इस स्थिति से निपटने के लिए फायर फाइटिंग बोटों को अलग-अलग घाटों में तैनात किया जाएगा। किसी भी आपात काल की स्थिति में यह बोट तुरंत सहायता प्रदान करने पहुंचेगी और आग पर काबू पाकर फंसे लोगों का रेस्क्यू करेगी।

एक फैसले ने बदली एमपी की राजनीति, सीएम बनते-बनते रह गए थे सिंधिया

टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी, पांच बोट प्रयागराज भेजेंगे

टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली बोट को प्रयागराज(Prayagraj) के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले 8 से 10 दिनों के अंदर पांच और बोटों(MP Fire fighting boat) को प्रयागराज भेजा जाएगा। इस बोट में एक समय पर क्रू के अलावा 10 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। इस बोट में लगी मोटर डीजल से ऑपरेट होती है। साथ ही इसमें पेट्रोल टैंक भी है।