20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल-सिंध में अवैध खनन से प्रभावित हुआ नदी का प्रवाह

एनजीटी ने मामले को मानागंभीर, विधायक गोविंद सिंह की याचिका पर एनजीटी ने मांगा जवाब

less than 1 minute read
Google source verification
ngt_bhopal.jpg

भोपाल. एनजीटी में भिण्ड जिले के लहार से विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने चंबल संभाग में रेत के अवैध खनन को लेकर याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीरटी ने मुख्य सचिव, खनिज विभाग के प्रमुख सचिव, मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल सहित चारों जिलों के कलेक्टर और खनिज अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Must See: ग्वालियर-चंबल के बाद अब गुना-अशोकनगर में आफत की बारिश

एनजीटी सेंट्रल जोन बेंच के जस्टिस शिव कुमार सिंह और अरुण कुमार वर्मा ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई की। याचिका में विधायक ने बताया कि चंबल और सिंध नदियों में भिण्ड, दतिया, ग्वालियर और मुरैना जिले के कई स्थानों पर अवैध तरीके से रेत माफिया भारी मशीनों से उत्खनन कर रहा है। इससे नदी का प्रवाह बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जो पर्यावरण और मानव के लिए खतरनाक है। रेत माफिया इतना बेखौफ है कि पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों पर भी हमला कर चुका है।

Must See: MP में बाढ़ः जान बचाने सेना- बीएसएफ ने भी संभाला मोर्चा

एनजीटी ने मामले को माना गंभीर
एनजीटी ने माना कि अवैध खनन न केवल नियमों के बार-बार उल्लंघन का मामला है, बल्कि इसमें इयूटी निभा रहे अधिकारियों पर माफिया द्वारा हमले का भी गंभीर मामला शामिल है। इसलिए एनजीटी ने सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उनसे चार सप्ताह में जबाव मांगा गया है। याचिकाकर्ता को भी एक सप्ताह में सभी संबंधित पक्षंकारों को याचिका से संबंधित शिकायत और सभी दस्तावेज देने के निर्देश दिए गए हैं। अगली सुनवाई चार अक्टूबर को होगी।

Must See: राजघाट बांध के 6 गेट खुले, बेतवा की बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव, देखें वीडियो