
MP Free Laptop Yojana 2024
MP Free Laptop Yojana 2024: प्रदेश के मेधावी बच्चों के लैपटॉप पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण रुकावट आ रही है। दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम करीब एक माह पहले जारी हो चुका है लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला ही नहीं हो पाया। राज्य सरकार की योजना के तहत बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपए दिए जाने हैं।
पहले 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले इसके दायरे में थे। बाद में इसमें बदलाव करते हुए 75 प्रतिशत या इससे अंक अधिक लाने वालों को भी इसमें शामिल कर लिया गया। पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसमें कुछ और बदलाव लाने की घोषणा की थी।
यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कराई थी, लेकिन योजना का फायदा देने के मामले में फैसला स्कूल शिक्षा विभाग करेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा तक सीमित है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसके संबंध में निर्णय लेना है।
कक्षा 12वीं में 8 लाख 15 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 64.49 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए। प्रथम श्रेणी में 2 लाख 92 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा की थी। इनमें से 90 हजार ऐसे बच्चे है जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से परीक्षा पास की है। पिछले साल 78 हजार को मिली प्रोत्साहन राशि बीते साल 78 हजार विद्यार्थियों को करीब 196 रुपए लैपटॉप के लिए दिए गए थे। योजना राज्य शासन की है। बेहतर अंक पाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी।
कक्षा बारहवीं के कई विद्यार्थियों ने पुनर्गणना के लिए भी फॉर्म भरे हैं। इनके रिजल्ट के बाद संख्या में आंशिक बदलाव हो सकता है। वहीं जिला स्तर पर भी इसका वेरिफिकेशन हो रहा है।
Updated on:
22 May 2024 09:00 am
Published on:
22 May 2024 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
