
MP government directly dismissed from job due to financial irregularities
MP government- एमपी में आर्थिक गड़बड़ी पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। ऐसा करनेवाले एक कर्मचारी को सीधे नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने ये कार्रवाई की। विभाग के एक लेखापाल ने वित्तीय नियमों के प्रतिकूल जाकर धोखाधड़ी की। इस गंभीर आरोप की जांच के बाद लेखापाल को पद से हटाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने यह आदेश दिए। आयुक्त ने ऐसे मामलों में आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई के लिए चेताया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास के लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा को वित्तीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप के कारण पद से हटा दिया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा को पद से हटाने संबंधी आदेश जारी किए।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज्ञानेन्द्र शर्मा पर लेखापाल के पद पर रहते हुए बिना सक्षम स्वीकृति और बिना अधिकृत भुगतान आदेश के आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। विभागीय जांच में शिकायतों की पुष्टि हो गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा ने डीडीओ की लॉगइन आईडी का दुरूपयोग कर नियम विरुद्ध भुगतान किया था। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि यह संपूर्ण प्रक्रिया वित्तीय नियमों के प्रतिकूल और धोखाधड़ी की श्रेणी में आती है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने कर्मचारियों, अधिकारियों को नियमानुसार काम करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि लेखा संबंधी कार्यों में यदि किसी व्यक्ति द्वारा वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही की जाती है तो विभाग द्वारा उसके खिलाफ इसी प्रकार की सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Jul 2025 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
