26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में आर्थिक गड़बड़ी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, सीधे नौकरी से बर्खास्त किया

MP government- एमपी में आर्थिक गड़बड़ी पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। ऐसा करनेवाले एक कर्मचारी को सीधे नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP government directly dismissed from job due to financial irregularities

MP government directly dismissed from job due to financial irregularities

MP government- एमपी में आर्थिक गड़बड़ी पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। ऐसा करनेवाले एक कर्मचारी को सीधे नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने ये कार्रवाई की। विभाग के एक लेखापाल ने वित्तीय नियमों के प्रतिकूल जाकर धोखाधड़ी की। इस गंभीर आरोप की जांच के बाद लेखापाल को पद से हटाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने यह आदेश दिए। आयुक्त ने ऐसे मामलों में आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई के लिए चेताया है।

लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा को पद से हटाने संबंधी आदेश जारी

नगरीय प्रशासन एवं विकास के लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा को वित्तीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप के कारण पद से हटा दिया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा को पद से हटाने संबंधी आदेश जारी किए।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज्ञानेन्द्र शर्मा पर लेखापाल के पद पर रहते हुए बिना सक्षम स्वीकृति और बिना अधिकृत भुगतान आदेश के आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। विभागीय जांच में शिकायतों की पुष्टि हो गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा ने डीडीओ की लॉगइन आईडी का दुरूपयोग कर नियम विरुद्ध भुगतान किया था। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि यह संपूर्ण प्रक्रिया वित्तीय नियमों के प्रतिकूल और धोखाधड़ी की श्रेणी में आती है।

कर्मचारियों, अधिकारियों को नियमानुसार काम करने की हिदायत

नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने कर्मचारियों, अधिकारियों को नियमानुसार काम करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि लेखा संबंधी कार्यों में यदि किसी व्यक्ति द्वारा वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही की जाती है तो विभाग द्वारा उसके खिलाफ इसी प्रकार की सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।