22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार-ट्रेवलर से नर्मदा परिक्रमा कराएगी सरकार, आज से शुरू होगा 14 दिन का पैकेज

अध्यात्म पर्यटन के तहत पर्यटन विभाग नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत कर रहा, मध्यप्रदेश में जबलपुर से नर्मदा परिक्रमा की होगी शुरुआत

2 min read
Google source verification
narmada_yatra.png

नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत

भोपाल. अध्यात्म पर्यटन के तहत पर्यटन विभाग नर्मदा परिक्रमा Tourism Department Narmada Parikrama की शुरुआत कर रहा है। शुक्रवार को जबलपुर से परिक्रमा का शुभारंभ होगा। परिक्रमा वाहनों से होगी। 14 दिन व 15 रात के इस टूर पैकेज की सुविधा जबलपुर, इंदौर व भोपाल से ली जा सकती है। मप्र पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि जो लोग इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे बुकिंग के संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं।

यात्रा का विवरण
1. जबलपुर से यात्रा प्रारंभ होकर अमरकंटक, मंडला, करेली, नर्मदापुरम, हांडिया, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, बडोदरा, झाबुआ, महेश्वर, उज्जैन, सलकनपुर, बुदनी, जबलपुर होते हुए अमरकंटक में समापन होगा।
2. इंदौर-भोपाल से यात्रा शुरू होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, झाबुआ, मांडू, महेश्वर, सलकनपुर, झाबुआ, अमरकंटक, मंडला, करेली, नर्मदापुरम, ओंकारेश्वर होते हुए इंदौर-भोपाल में यात्रा का समापन होगा।

मप्र पर्यटन निगम का यह पैकेज बस, टेम्पो ट्रेवलर, एवं कार के लिए तैयार किया गया है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि जो भी श्रद्धालु नर्मदा यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वे परिक्रमा एवं बुकिंग के संबंध में क्षेत्रीय कार्यालयों से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

क्षेत्रीय कार्यालयों से बुकिंग :
मप्र पर्यटन के सभी क्षेत्रीय एवं मार्केटिंग कार्यालयों से भी इसकी बुकिंग की जा रही है। निगम द्वारा यह पैकेज 14 रात एवं 15 दिवस का बनाया गया है। पैकेज परिक्रमा यात्रियों की संख्या के हिसाब से संचालित होगा। नर्मदा की परिक्रमा विजयादशमी से प्रारंभ होकर अक्षय तृतीया यानि अक्टूबर माह से मई माह तक की जाती है।

नर्मदा परिक्रमा Narmada Parikrama में अमरकंटक में माई की बगिया से दक्षिण तट की परिक्रमा प्रारंभ होती है। अमरकंटक के बाद हंडिया ओंकारेश्वर, बड़वानी, प्रकाशा, राजपीपला, अंकलेश्वर, हंसौड होते हुए वम्लेश्वर महादेव पहुंचते हैं. समुद्री मार्ग द्वारा बोट से अरब सागर के मीठी तलाई पर नर्मदा संगम पर पहुंचते हैं जोकि धार्मिक मान्यता अनुसार नर्मदा के चरण स्थल माने जाते हैं। मीठी तलाई पहुंचकर दक्षिण तट की परिक्रमा पूर्ण होती है एवं उत्तरी तट की परिक्रमा प्रारंभ होती है|

उत्तरी तट की परिक्रमा मीठी तलाई से प्रारंभ करते हुए भरुंच, नारेश्वर, झाबुआ, मांडू, महेश्वर, मंडलेश्वर, बड़वाह, नेमावर, बुधनी, बाड़ी बरेली, बरमान घाट, जबलपुर, जोगी टिकरिया, राजेंद्र ग्राम होते हुए अमरकंटक पहुंचती है. यहां के उत्तरी तट से पुनः माई की बगिया पहुंचकर नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होती है।