16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नावलेकर के बाद मध्यप्रदेश में जस्टिस नरेश गुप्ता बने नए लोकायुक्त

मध्यप्रदेश में एक साल से खाली पड़े लोकायुक्त पद पर नई नियुक्ति कर दी गई है। सोमवार देर रात को हुए इस अहम फैसले में जस्टिस नरेश गुप्ता ...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 17, 2017

naresh gupta

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक साल से खाली पड़े लोकायुक्त पद पर नई नियुक्ति कर दी गई है। सोमवार देर रात को हुए इस अहम फैसले में जस्टिस नरेश गुप्ता को नया लोकायुक्त बनाया गया है। गुप्ता पीपी नावलेकर के बाद नए लोकायुक्त होंगे।

विधि विभाग के सलाहकार रहे सेवानिवृत्त जस्टिस नरेश कुमार गुप्ता को यह अहम जवाबदारी दी गई है। गुप्ता अपने कार्यकाल में अहम फैसलों के लिए जाने जाते हैं।

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त का यह पद पीपी नावलेकर के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली पड़ा था। नावलेकर 3 जून 2016 को रिटायर हुए थे। नावलेकर जून 2009 से इस पद पर रहे। अपने कार्यकाल के दौरान नावलेकर पर विवाद भी रहा। आरएसएस की यूनिफार्म में उनकी फोटो बनाकर सार्वजनिक करने का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।

उपलोकायुक्त से जूनियर हैं गुप्ता
मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त नरेश कुमार गुप्ता उप लोकायुक्त यूसी माहेश्वरी से जूनियर है। न्यायमूर्ति रहे उमेशचंद माहेश्वरी (यूसी माहेश्वरी) को राज्य का उपलोकायुक्त नियुक्त करने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में इस्तीफा दे दिया था। माहेश्वरी 11 अक्टूबर 2004 को हाईकोर्ट जज नियुक्त हुए थे। हाईकोर्ट में उनका अधिकृत कार्यकाल 2 नवंबर 2017 तक था। लेकिन नई भूमिका के कारण उन्होंने वैधानिक आवश्यकता की दृष्टि से यह कदम उठाया था। मप्र हाईकोर्ट में वरिष्ठता क्रम में वे एक्टिंग चीफ जस्टिस मेनन, जस्टिस एसके सेठ के बाद तीसरे नंबर पर थे।

पूर्व डीजीपी नहीं बन पाए उप लोकयुक्त
मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे नंदन दुबे को भी पहले उप लोकायुक्त नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव था, जो लम्बे समय से लोकायुक्त के पास विचाराधीन था। राज्य सरकार के दो बार आग्रह करने के बावजूद लोकायुक्त ने एक नहीं सुनी। प्रस्ताव दिया गया था कि मंजूर या नामंजूर करने की फाइल वापस ही भिजवा दीजिए, लेकिन वह भी नहीं किया गया था। यदि यह मंजूर हो जाती तो नंदन दुबे नए उप लोकायुक्त बन जाते।

कांग्रेस ने किया ट्वीट

इधर एक साल से लंबित पड़े लोकायुक्त के पद पर नई नियुक्ति के बाद कांग्रेस ने चुटकी ली है। जाने माने वकील और कांग्रेस के राजसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दीहै।