19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज फाइनल हो जाएगा नया मंत्रिमंडल, मोहन कैबिनेट में शामिल होंगे 14 नए मंत्री

मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल आज-कल में घोषित हो जाएगा। खरमास के कारण सत्ता-संगठन ने मंत्रिमंडल को पहले ही गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 14, 2023

mohan.png

मोहन कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होगा, यह आज फाइनल हो जाएगा।

मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल आज-कल में घोषित हो जाएगा। खरमास के कारण सत्ता-संगठन ने मंत्रिमंडल को पहले ही गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अभी 12 से 14 तक मंत्री पहले शामिल किए जा सकते हैं। खास बात ये कि पहली बार के विधायक सहित कुछ सरप्राइज चेहरे इस मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं।

अभी जल्दी क्यों?

धार्मिक मान्यता है कि खरमास में शुभ कार्य नहीं होते हैं। खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह 15 जनवरी 2024 रहेगा। इसलिए शुभ कार्य बंद होने के पहले ही मंत्रिमंडल गठन की कोशिश है।

मंथन के दो दौर पूरे

नए मंत्रिमंडल के लिए सीएम मोहन यादव ने भाजपा संगठन सहित अन्य चुनिंदा नेताओं से भी सलाह-मशविरा किया है। इसके तहत दो दौर पूरे हो गए हैं। बुधवार शाम को भी इस पर मंथन हुआ है।

गोपाल की उम्मीद घटी

नवीं बार के विधायक गोपाल भार्गव को अब प्रोटेम स्पीकर बनाने से उनके मंत्री बनने की संभावना बिल्कुल कम हो जाती है। पहले सागर से तीन मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह व गोविंद सिंह राजपूत थे। अब भी तीनों दावेदार थे, लेकिन अब प्रोटेम स्पीकर बनने से गोपाल की संभावना घट गई है।

वोट प्रतिशत अधिक, इसलिए मंत्री पद पर हक ज्यादा...

80 प्रतिशत से ज्यादा : आगर-मालवा, नीमच, शाजापुर, सिवनी, राजगढ़ और रतलाम।
इनका हक ज्यादा: सिवनी और राजगढ़ में मंत्री पिछली 15वीं विधानसभा में नहीं थे।

-----------
60 से 75 फीसदी तक : गुना, अनूपपुर, उमरिया, हरदा, बैतूल, दमोह, उज्जैन, रायसेन, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, कटनी, सिंगरौली, सीहोर, मंडला, सीधी, शिवपुरी, सागर, बड़वानी, रीवा खंडवा, दतिया, पन्ना, टीकमगढ़, अशोकनगर, सतना, छतरपुर, जबलपुर, इंदौर, मुरैना और ग्वालियर।

इनका हक ज्यादा: उमरिया, सिंगरौली, बड़वानी, अशोकनगर और मुरैना से पिछली 15वीं विधानसभा में कोई मंत्री नहीं था।
----------
75 से 50 फीसदी तक : बालाघाट, डिंडौरी, मंदसौर, श्योपुर, निवाड़ी, नर्मदापुरम, देवास, विदिशा, खरगोन और शहडोल।

इनका हक ज्यादा: श्योपुर, निवाड़ी और शहडोल से पिछली 15वीं विधानसभा में मंत्री नहीं थे। 50 से 60 प्रतिशत से ज्यादा : भोपाल, भिंड व आलीराजपुर। इनका हक ज्यादा: आलीराजपुर पिछली बार कोई मंत्री नहीं था।


कैबिनेट के नाम जल्द तय होंगे

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास के पथ पर रतार भरेगी। शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले बाबा के दर्शन और आशीर्वाद की इच्छा हुई। अभी कैबिनेट के नाम तय करने के लिए बैठक में जाना है। आप लोगों से अगली बार जरूर मिलूंगा।

-डॉ. मोहन यादव, उज्जैन में मीडिया से चर्चा में बोले