
भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 40 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इन वेकेंसी के लिए आवेदन 23 दिसंबर 2022 तक जमा कराए जा सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए ये पात्रता अनिवार्य
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, एमटेक डिग्री, कंप्यूटर डिप्लोमा और अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 35 साल उम्र निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ऑनलाइन परीक्षा से होगा सेलेक्शन
इन पद पर सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और टाइपिंग के माध्यम से होगा। ऑनलाइन एग्जाम में सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिसमें सामान्य अंग्रेजी, कंप्यूटर आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र और डॉक्यूमेंट का सत्यापन भी किया जाएगा।
इस आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन 23 दिसंबर 2022 तक अधिकारिक वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्वश्चद्धष्.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर करना है। जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में थोड़ा ही समय बाकी है, इसलिए बिना देर करे इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर दें। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन भरने के लिए 777 रुपए की फीस भी चुकानी होगी।
Published on:
10 Dec 2022 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
