24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरोत्तम मिश्रा ने ‘राहुल गांधी पर कसा तंज… यह वो शेर है, जो सर्कस में काम करते हैं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को फिटनेस यात्रा बताने के बाद अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए उन्हें सर्कस का शेर कह दिया, तो कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से कहा माफी मांगे। यही नहीं सचिन पायलट पर भी गृहमंत्री तंज कसते नजर आए।

2 min read
Google source verification
home_minister_narottam_mishra.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। राहुल गांधी भी मप्र की दहलीज पर पहुंचने को हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी को दहाड़ता हुआ शेर कह दिया। तो प्रदेश के गृहमंत्री इस पर तंज कसते नजर आए। यही नहीं रामसेतु फिल्म देखने को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर भी उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर पलटवार करते हुए उनसे मांफी मांगने को कहा।

राहुल को शेर कहने पर सुना दी शायरी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेता जयराम रमेश द्वारा राहुल गांधी को दहाड़ता शेर कहने पर तंज ही नहीं किया बल्कि एक शायरी भी कह डाली। उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी को शेर बताया जा रहा है। मैंने तो इसी शेर को अपने कंधे पर बकरी लेकर घूमते देखा है। वैसे मैं तो राहुल जी को इंसान ही मानता हूं, कांग्रेसी उन्हें कुछ और बनाने पर तुले हुए हैं।' शेर सुनाते हुए उन्होंने कहा 'उठाओ चाबुक सलाम करते है..यह वह शेर है जो सर्कस में काम करते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेसियों से अनुरोध करता हूं कि राहुल गांधी जो हैं उन्हें वही बने रहने दें। कुछ और बनाने की कोशिश नहीं करें।

ट्विट कर कहा कमलनाथ जी मांगे माफी
राम सेतु फिल्म देखने को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर पलटवार किया। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्विट कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी माफी मांगने को कहा। उन्होंने ट्विट किया है कि 'जब-जब भगवान राम की बात आती है तो कांग्रेस सवाल उठाती है। खुद को हनुमान का भक्त बताने वाले कमलनाथ जी जिस केंद्र सरकार में मंत्री थे, उसने सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा देकर रामसेतु को काल्पनिक बताया था। सवाल उठाने की जगह कमलनाथ जी को माफी मांगनी चाहिए।'

सच बोलना गुनाह हो गया है!
ट्विटर पर एक और ट्विट कर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर भी तंज कसा। उन्होंने ट्विट कर कहा कि सच बोलना गुनाह हो गया है! दरअसल ने तारीफ कर दी। इस पर सचिन पायलट का एतराज सामने आया तो मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'वैश्विक नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अशोक गहलोत जी द्वारा तारीफ करने पर पायलट का एतराज करना उनकी संकुचित मानसिकता को दिखाता है।'