
ऑनलाइन मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे सीटी-स्कैन और MRI की रिपोर्ट, नहीं होगी परेशानी
भोपाल/ मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अब हमीदिया अस्पताल में ऑनलाइन सेवा online service शुरू की जा रही। इससे अब मरीजों के परिजन या कोई भी घर बैठे सीटी-स्कैन और MRI की रिपोर्ट देख सकेगा। साथ ही डॉक्टर से मिलने के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट सुविधा ले सकता है। ये सेवाएं दिसंबर से शुरू हो जायेंगी। मरीजों को सही समय पर सही इलाज मिल सके इसके लिए डॉक्टरों की टीम निगरानी रखेंगी।
ऑनलाइन मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे सीटी-स्कैन
गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल में मरीजों को अब अस्पताल के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब उन्हें मोबाइल ऐप पर रिपोर्ट मिल सकेगी। एप के जरिए ही जांच के लिए मरीज ऑनलाइन अपाइंटमेंट भी ले सकेंगे। इसके लिए सीटी स्कैन-एमआरआई मशीन लगाने वाली कंपनी फाल्गुनी निर्माण प्रा. लिमि. एंड्राएड एप तैयार कर रही है।
गौरतलब है कि हमीदिया अस्पताल में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा शुरू की गई है। हर दिन करीब 100 मरीजों की दोनों जांचें की जा रही हैं। जांच कराने के बाद अगले दिन रिपोर्ट के लिए अस्पताल आना पड़ता है। एप बनने के बाद रिपोर्ट मरीज को एप के जरिए मिल जाएगी। इमेज की साफ्ट कॉपी भी एप के जरिए मिल जाएगी।
ई-सेहत एप से मरीजों की मिलेगी पूरी जानकारी
सिर्फ फिल्म लेने के लिए अस्पताल आना पड़ेगा। गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन एप ई-सेहत E-health app से भी ऑनलाइन रिपोर्ट ली जा सकेगी। लेकिन, यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने वाले मरीजों को ही मिल पाएगी। ई-सेहत एप को हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से जोड़ा जा रहा है। एचएमआईएस में मरीज की पूरी जानकारी रहती है।
ऑनलाइन अपाइंटमेंट शुरू
हमीदिया अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई के जांच के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट भी लिया जा सकता है। इसके लिए मशीन लगाने वाली कंपनी ने वेबसाइट तैयार की है। मरीज या परिजन अपनी जरूरत के अनुसार समय बुक कर सकते हैं। इससे उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा। घर से ही टाइम स्लॉट बुक कर सकेंगे।
एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है। अगले चरण में मोबाइल एप भी तैयार कर रहे हैं। इसमें अपाइंटमेंट के साथ ही रिपोर्ट भी अपलोड की जाएगी। इससे मरीजों को काफी आसानी हो जाएगी। - डॉ टीएन दुबे, डीन, जीएमसी
Published on:
15 Nov 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
