
मध्यप्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 11 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। वहीं 26 जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग ने जिन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है, वहां के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को दोपहर में मौसम का बुलेटिन जारी कर दिया। मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इनमें शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने भोपाल, पन्ना, दमोह, सागर और रतलाम जिलों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है। बाकी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान बुधवार सुबह तक के लिए है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि भोपाल और उसके आसपास के स्थानों में 14-16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटों का हाल
मध्यप्रदेश के कई संभागों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। इसमें इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिले शामिल हैं। इनके अलावा बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा।
कहां कितनी बारिश
मध्यप्रदेश के जिन क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है उनमें डिंडौरी 5.2, माडा 4.8, जयसिंह नगर, लालबर्रा 3.0, पाली, उदयगढ़ 2.2, बिरसा 2.1 मीमी बारिश दर्ज की गई है।
Updated on:
08 Aug 2023 01:48 pm
Published on:
08 Aug 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
