18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

120 रुपए का एक लड्डू, किसने खाया पता नहीं! पंचायत खर्च में बड़ा घोटाला

MP Laddu Scam: मध्य प्रदेश में ड्रायफ्रूट घोटाले के बाद अब लड्डू घोटाला चर्चा में है। डिंडौरी में पंचायत में अफसरों की घोटालेबाजी का नया कारनामा सामने आया है, यहां सरकारी खर्ज पर बीड़ी तक फूंकी गई हैं...

2 min read
Google source verification
MP Laddu Scam in Panchayat Dindori

MP Laddu Scam in Panchayat Dindori (image source: social media)

MP Laddu Scam: डिंडोरी में सरकारी खर्च पर बीड़ी के धुएं का गुबार उड़ाने वाला भ्रष्टाचार सामने आया है। समनापुर जनपद पंचायत ने 10 कट्टे बीड़ी के बंडल के बिल लगाया है। 10 फरवरी को 3700 रुपए का बिल पास भी करवा लिया। इतना ही नहीं, कुल 11 सामान मंगाए और बिल 14320 रुपए लगाए। हैरानी यह है कि इसमें पोहा, चिरौंजी और फलीदाना भी है। अफसरों की हदें यहीं कम नहीं हुईं। 12 लड्डू के बिल 1440 रुपए लगाए। यानी, एक लड्डू 120 रुपए का खाया। कहां और किसने खाया, इसका पता नहीं है। एमपी का लड्डू घोटाला चर्चा में आ गया है और इसने हर किसी को चौंका दिया है।

हर बिल में भ्रष्टाचार

मझियाखार पंचायत के लगभग हर बिल में भयानक भ्रष्टाचार हुआ। 2024 के कुछ बिल निकाले गए तो 14 अगस्त को लगाए बिल में एक ही दिन में 50 किलो नमकीन मंगाई गई। इसका बिल 10 हजार रुपए लगाया गा। इससे एक दिन पहले 13 अगस्त को टेंट, पंडाल और कुर्सी के नाम पर 35,850 रुपए का बिल लगाया।

जिम्मेदारों ने ऐसे झाड़ा पल्ला

पंचायत स्वतंत्र संस्था है। लेकिन जो भी बिल लगाए जाने चाहिए वो नियम कायदे से ही होने चाहिए। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। आप मुझे बिल भेज दें, मैं पता करवा लेता हूं।

- अनिल राठौड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडोरी