
भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों का वक्त आ गया। कुछ ही घंटों में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर हो रहे चुनाव में भोपाल, गुना और छिंदवाड़ा सीट पर पूरे देश की निगाह लगी हुई हैं। इनमें से सबसे हॉट सीट भोपाल बनी हुई है। यहां से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भाजपा से चुनाव मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं।
mp.patrika.com और election.patrika.com पर देखिएं पल-पल की खबरें...।
थोड़ी देर में Live Updates
3.55 pm
भोपाल से साध्वी की जीत तय, सिंधिया सवा लाख वोटों से पीछे
3.45 pm
खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान चुनाव जीत गए हैं।
3.28 pm
छिंदवाड़ा से कमलनाथ के पुत्र एवं कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ चुनाव जीत गए हैं।
2.50 pm
इंदौरः भाजपा के शंकर ललवानी 4 लाख 14 हजार 323 मतों से आगे।
2.15 pm
बैतूल से भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने रामू टेकाम को हराया है।
2.00 pm
इंदौर से भाजपा के प्रत्याशी शंकर लालवानी चार लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
1.45 pm
गुना से कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब एक लाख मतों से पिछड़ गए हैं।
1.35 pm
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब एक लाख मतों से पीछे चल रहे हैं।
1.30 pm
लोकसभा चुनाव में सबसे पहला रिजल्ट घोषित हो गया है। उज्जैन से भाजपा प्रत्याशी अनिल फरोजिया और खरगौन से भाजपा के गजेंद्र सिंह पटेल जीत गे हैं। इसके अलावा छिंदवाड़ा को छोड़कर भाजपा के सभी प्रत्याशियों की बढ़ जाती है।
1.00 pm
गुना से कांग्रेस के दिग्गज नेता 60 हजार मतों से पीछे हो गए हैं। भाजपा के केपी यादव आगे चल रहे हैं।
12 45 pm
मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर 28 पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस आगे।
12.00 pm
मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर भाजपा दो लाख से अधिक वोटों से आगे।
मध्यप्रदेश की 11 सीटों पर भाजपा 1 लाख से आगे।
10.25 am
10.25 बजे तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा 26 और कांग्रेस 3 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
10.24 am
गुना लोकसभा सीट के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे।
10.05 am
इंदौर से भाजपा के शंकर लालवानी आगे।
देवास से भाजपा के सुनील सोनी आगे।
बीजेपी के गणेश सिंह आगे।
10.00 am
सुबह दस बजे तक आए रुझानों में 29 में से 27 पर भाजपा आगे और 2 पर कांग्रेस आगे।
9.45 am
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया पीछे।
9.40 am
सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह पीछे।
-होशंगाबाद से भाजपा आगे
-शहडोल से भाजपा की हिमाद्री आगे
9.30 am
अब तक के रुझानों में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 27 भाजपा और दो पर कांग्रेस आगे...।
9.10 am
देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट भोपाल में भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 16 हजार वोटों से आगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पिछड़े।
9.10 am
सीधी से भाजपा की रीति पाठक आगे।
9.05 am
छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ आगे।
9.00 am
खंडवा के भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह यादव 4600 वोटों से आगे। कांग्रेस के अरुण यादव पिछड़े।
8.30 am
-कांग्रेस के दिग्गज नेता शुरुआती रुझान में गुना विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग में पिछड़े। भाजपा के केपी यादव आगे।
-दमोह से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आगे।
8.05 am
शुरुआती रुझान में मध्यप्रदेश की खजुराहो सीट से भाजपा के बीडी शर्मा आगे।
8.00 am
मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर शुरू हुई मतगणना।
यह है मध्यप्रदेश के प्रत्याशी
मुरैना
बीजेपी- नरेंद्र सिंह तोमर
कांग्रेस- रामनिवास रावत
बीएसपी- करतार सिंह भड़ाना
------------------
भिंड
बीजेपी- संध्या राय
कांग्रेस- देवाशीष जरारिया
------------------
ग्वालियर
बीजेपी- विवेक शेजवलकर
कांग्रेस- अशोक सिंह
------------------
गुना
बीजेपी- डॉ. केपी यादव
कांग्रेस- ज्योतिरादित्य सिंधिया
------------------
सागर
बीजेपी- राजबहादुर सिंह
कांग्रेस- प्रभुसिंह ठाकुर
------------------
टीकमगढ़
बीजेपी - डॉ. वीरेंद्र कुमार
कांग्रेस- किरण अहिरवार
सपा- आरडी प्रजापति
------------------
दमोह
बीजेपी- प्रहलाद सिंह पटेल
कांग्रेस- प्रताप सिंह लोधी
------------------
खजुराहो
बीजेपी- विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस- कविता सिंह
निर्दलीय- गिरिराज किशोर
------------------
सतना
बीजेपी- गणेश सिंह
कांग्रेस- राजाराम त्रिपाठी
------------------
रीवा
बीजेपी- जनार्दन मिश्रा
कांग्रेस- सिद्धार्थ तिवारी
------------------
सीधी
बीजेपी- रीति पाठक
कांग्रेस- अजय सिंह
------------------
शहडोल
बीजेपी- हिमाद्री सिंह
कांग्रेस- प्रमिला सिंह
------------------
जबलपुर
बीजेपी- राकेश सिंह
कांग्रेस- विवेक तन्खा
------------------
मंडला
बीजेपी- फग्गन सिंह कुलस्ते
कांग्रेस- कमल मरावी
------------------
बालाघाट
बीजेपी- ढाल सिंह बिसेन
कांग्रेस- मधु भगत
निर्दलीय- बोधसिंह भगत
------------------
छिंदवाड़ा
बीजेपी- नाथनशाह कवरेती
कांग्रेस- नकुलनाथ
------------------
होशंगाबाद
बीजेपी- राव उदय प्रताप सिंह
कांग्रेस- शैलेंद्र दीवान
------------------
विदिशा
बीजेपी- रमाकांत भार्गव
कांग्रेस- शैलेंद्र पटेल
------------------
भोपाल
बीजेपी- साध्वी प्रज्ञा
कांग्रेस- दिग्विजय सिंह
------------------
राजगढ़
बीजेपी- रोडमल नागर
कांग्रेस- मोना सुस्तानी
------------------
देवास
बीजेपी- महेंद्र सोलंकी
कांग्रेस- प्रहलाद टीपान्या
------------------
उज्जैन
बीजेपी- अनिल फिरोजिया
कांग्रेस- बाबूलाल मालवीय
------------------
मंदसौर
बीजेपी- सुधीर गुप्ता
कांग्रेस- मीनाक्षी नटराजन
------------------
रतलाम
बीजेपी- जीएस डामोर
कांग्रेस- कांतिलाल भूरिया
------------------
धार
बीजेपी- छतरसिंह दरबार
कांग्रेस- दिनेश गिरवाल
------------------
इंदौर
बीजेपी- शंकर लालवानी
कांग्रेस- पंकज संघवी
------------------
खरगोन
बीजेपी- गजेंद्र पटेल
कांग्रेस- डॉ. गोविंद मुजाल्दा
------------------
खंडवा
बीजेपी- नंदकुमार सिंह चौहान
कांग्रेस- अरुण यादव
------------------
बैतूल
बीजेपी- दुर्गादास उइके
कांग्रेस- रामू टेकाम
------------------
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सीट के रुझान तो शुरू हो जाएंगे, लेकिन परिणाम देर से भी आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ज्यादा प्रत्याशियों के कारण भी इस बार परिणाम में विलंब हो सकता है। बताया जा रहा है कि भोपाल समेत प्रदेश के 20 लोकसभा सीटों के परिणाम 24 मई को ही घोषित हो पाएंगे।
कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम
चुनाव आयोग ने इस बार भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रदेश के सभी स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने मंगलवार शाम को मीडिया को बताया कि प्रदेश में कटनी में मतगणना सबसे पहले पूरी हो जाएगी। यहां 24 टेबल लगाई गई हैं, जबकि पहला नतीजा रात 10 बजे तक आने की उम्मीद है।
यह भी है खास
-पूरे प्रदेश में सभी 51 जिलों में मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी।
-रिटर्निंग आफिसरों की मौजूदगी में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती का काम होगा।
-इसके बाद evm की काउंटिंग शुरू होगी। मतगणना केंद्रों पर 3500 कैमरों से मतगणना केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। 104 ऑब्जर्वर मतगणना केंद्रों पर मौजूद हैं।
मोबाइल एप पर देखिए रिजल्ट
पत्रिका.कॉम ने भी अपनी वेबसाइट पर लाइव अपडेट की सुविधा शुरू की है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के परिणाम और प्रत्याशियों से जुड़ी तमाम खबरों को आप patika.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा पत्रिका टीवी पर भी 24 घंटे लगातार लाइव अपडेट के साथ ही एक्सपर्ट्स के सटीक विश्लेषण भी देख सकते हैं। इसके अलावा निर्वायन आयोग ने प्रदेशभर में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भी रुझान दिखाने की व्यवस्था की है।
Updated on:
23 May 2019 03:55 pm
Published on:
23 May 2019 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
