सूत्रों का कहना है कि किसान बैंक, साहूकार और बिजली कंपनी के तकादों से तंग आ गया था। किसान हिम्मतगढ़ में 15 एकड़ जमीन पर खेती करता था। उस पर यानि किसान किशन सिंह मीणा पुत्र खूबराम मीणा (45) पर 10 लाख विदिशा की एचडीएफसी बैंक, 5 लाख रुपए निजी साहूकार और पौने दो लाख रुपए बिजली बिल बकाया था।