Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनिज विभाग के 16 अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

Mineral Department Transfer : मकर संक्रांति के दिन निर्देश जारी कर मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन विभाग ने 16 अधिकारीयों के तबादले की सुचना दी। अधिकारीयों को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है।

2 min read
Google source verification
MP Mineral Department 16 officers Transfer

MP Mineral Department 16 officers Transfer

Mineral Department Transfer : मध्यप्रदेश में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मकर संक्रांति के दिन मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन विभाग के 16 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है। रतलाम की आकांक्षा पटेल को नई पदस्थापना सिंगरौली जिले में दी गई है। वहीं उज्जैन के सहायक खनिज अधिकारी संजय सोलंकी का राजधानी भोपाल में ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढें - उज्जैन की गाय लक्ष्मी की इंदौर के नंदी नारायण से शादी, विदाई के बाद हुआ रिसेप्शन

किसे कहां मिली पोस्टिंग...

विभाग(Mineral Department Transfer) का कहना है कि प्रशासनिक कार्यों में सुधार के दृष्टिकोण से अधिकारियों के तबादले का फैसला लिया गया है। ट्रांसफर किए गए ऑफिसर्स में खनिज अधिकारी, सहायक खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक आदि समेत कुल 16 लोगों के नाम शामिल हैं। जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग…

ये भी पढें - AI पढ़ेगा दिमाग, बताएगा क्लासरूम में कितना मन लगाकर पढ़ रहे बच्चे

1. आकांक्षा पटेल, खनिज अधिकारी - रतलाम से सिंगरौली
2. ए. के. राय , खनिज अधिकारी - सिंगरौली से अनूपपुर
3. राकेश कनेरिया, सहायक खनिज अधिकारी - झाबुआ से धार
4. धर्मेंद्र चौहान, उप संचालक - भोपाल से सीहोर
5. राजेंद्र परमार, खनिज अधिकारी - सीहोर से श्योपुर
6. ज्ञानेश्वर तिवारी, सहायक खनिज अधिकारी - भोपाल से छतरपुर
7. दिनेश डुडवे , सहायक भौमिकीविद एवं प्रभारी अधिकारी - भिंड से बड़वानी
8. राहुल शांडिल्य, सहायक खनिज अधिकारी - मंडला से शहडोल
9. जयदीप नामदेव , सहायक खनिज अधिकारी -इंदौर से सीधी
10. जवान सिंह भिड़े, सहायक खनिज अधिकारी - धार से झाबुआ
11. संजय सोलंकी, सहायक खनिज अधिकारी, उज्जैन से भोपाल
12. कामना गौतम, सहायक खनिज अधिकारी - बुरहानपुर से उज्जैन
13. खुशबू वर्मा, खनिज निरीक्षक - आगर मालवा से सीहोर
14. बसंत कुमार पाटिल , खनिज निरीक्षक - छिंदवाड़ा से बालाघाट
15. शंकर कनेश , खनिज अधिकारी - झाबुआ से रतलाम
16. जगन सिंह भिड़े , सहायक खनिज अधिकारी - धार से बुरहानपुर

जारी हुआ था आदेश