8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वित्तीय वर्ष में कल फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज ले रही एमपी की मोहन सरकार

Mohan government taking loan again: चालू वित्तीय वर्ष में एमपी की मोहन सरकार का पहला कर्ज, सरकार अब तक ले चुकी है 4.21 लाख करोड़ का कर्ज, इतना ही है खर्च भी, कल 6 मई को एक बार फिर दो किस्तों में मिलेंगे कुल पांच हजार करोड़... यहां जानें किस मद के लिए कर्ज ले रही सरकार...

less than 1 minute read
Google source verification
Mohan Government taking loan again in this financial year 2025-26

Mohan Government of mp taking loan again in this financial year 2025-26

Mohan Government taking loan again in this financial year 2025-26: मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी। गरीबी भी कम हुई, लेकिन सूबे पर कर्ज और देनदारियां बढ़ती ही जा रही हैं। इस बार बजट का आकार 3.65 लाख करोड़ से बढ़कर 4.21 लाख करोड़ तक जा पहुंचा, लेकिन कर्ज का मर्ज कम होने का नाम नहीं ले रहा। बजट के बराबर ही कर्ज हो गया है। चिंता यह है कि सरकार की कमाई जितना ही खर्च भी है। यानी, बचत शून्य। अब सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है।

चालू वित्तीय वर्ष में पहली बार कर्ज लेगी मोहन सरकार

चालू वित्तीय वर्ष में पहली बार 6 मई को दो किस्तों में 2500-2500 करोड़ (कुल पांच हजार करोड़ रुपए) कर्ज लेगी। एक कर्ज 12 साल के लिए तो दूसरा 14 साल के लिए लेने जा रही है। कर्ज के लिए जारी बांड्स में सरकार ने अपने खजाने की स्थिति बताई है। कर्ज और देनदारियों का उल्लेख करते हुए वित्तीय स्थिति मजबूत बताई है। सरकार ने इसके लिए वित्तीय संस्थाओं से ऑफर भी मंगवाए हैं।

कमाई और खर्च

सरकार को टैक्स समेत अन्य माध्यमों से इस वित्तीय वर्ष में कुल 3,75,340 करोड़ की कमाई और इतना ही खर्च का भी अनुमान है। यानी जितनी कमाई होगी, उतना खर्च भी होगा। ऐसे में विकास और कामकाज के लिए कर्ज ही सहारा है।

ये फैक्ट जानना जरूरी

कुल बजट 4.21 लाख करोड़ रुपए

कर्ज का भुतगान 7%

ब्याज 7%

पेंशन 7%

इस बार सरकार सबसे ज्यादा 17% इन्फ्रास्ट्रक्चर पर करेगी खर्च

कृषि 9%

शिक्षा 11%

स्वास्थ्य क्षेत्र में 12%

ये भी पढ़ें: एमपी में आंधी तूफान के साथ ओले-बारिश 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 110 की रफ्तार से चली हवा

ये भी पढ़ें: भूकंप से हिला मध्यप्रदेश, देर रात कांपी धरती, नींद में घरों से भागे लोग